TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

योगी युग में कोई नहीं सोएगा भूखा, इन दामों में गरीबों को मिलेगा खाना

sujeetkumar
Published on: 8 April 2017 11:38 AM IST
योगी युग में कोई नहीं सोएगा भूखा, इन दामों में गरीबों को मिलेगा खाना
X

लखनऊ: यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी अपने एक्शन वाले अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने एक महीने के भी कम समय में महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वाॅयड, स्वच्छता अभियान, किसानों का कर्ज माफ और सख्त कानून से यूपी की जनता को भरोसा दिलाया है।

इसी कड़ी में अब एक नई योजना जुड़ने जा रही है, जो है मजदूरी कर रहे गरीबों के लिए। योगी सरकार अब तमिलनाडु में बनी अम्मा कैंटीन की तर्ज पर बहुत जल्द यूपी में भी अन्नपूर्णा भोजनालय शुरू करेगी । इस भोजनालय में मात्र तीन रुपए में नाश्ता और पांच रुपए में खाना उपलब्ध कराया जाएगा।

सीएम योगी की निगरानी में होगा फैसला

-सरकारी सूत्रों के अनुसार अन्नपूर्णा भोजनालय का मसौदा तैयार हो गया है और इसका एक प्रेजेंटेशन मुख्य सचिव देख चुके हैं।

-12 अप्रैल को खुद सीएम योगी इसका प्रेजेंटेशन देखेंगे।

इन जगहों पर खुलेंगी कैंटीन

-योजना के तहत सुबह के वक्त का नाश्ता, दिन का खाना और रात का खाना होगा।

-नाश्ते में दलिया, इडली-सांभर, पोहा और चाय-पकोड़ा होगा तो खाने में रोटी, मौसमी सब्जियां, अरहर की दाल और चावल मिलेगा।

-अन्नपूर्णा भोजनालय यूपी के सभी नगर निगम स्थानों पर खोले जाएंगे।

गरीबों को रहत मिलने के आसार

-सभी भोजनालय उन जगहों पर खोलने जाएंगे जहां गरीब और मेहनतकश लोगों की तादाद ज्यादा होती है।

-बता दें कि 7 अप्रैल यानी शुक्रवार को मध्य प्रदेश में भी दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना की शुरुआत की गई है।

-दीनदयाल रसोई में सिर्फ 5 रुपए में खाना उपलब्ध कराया गया है ।

-इस रसोई को खोलने का मकसद शहरों में दूरदराज के गांवों और दूसरे राज्यों से आए मजदूरों के अलावा गरीबों को कम कीमत पर पौष्टिक खाना देना है।



\
sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story