×

फिल्मी स्टाइल में मर्डर, गोली मारने से पहले लाउडस्पीकर से किया ऐलान

Admin
Published on: 29 April 2016 5:16 PM IST
फिल्मी स्टाइल में मर्डर, गोली मारने से पहले लाउडस्पीकर से किया ऐलान
X

हापुड़: दबंगों ने पहले लाउडस्पीकर पर ऐलान किया, और फिर ताबड़तोड़ गोलियां मार कर युवक का मर्डर कर दिया। घटना पिलखुवा कोतवाली के गांव अनवरपुर की है। गांव के किनारे साइकिल पर खेल दिखाने का कार्यक्रम चल रहा था। यहां जुटी भीड़ के बीच दबंगों ने लाउडस्पीकर पर ऐलान किया कि कुछ ही देर में वो इस तमाशे से बड़ा तमाशा करने वाले हैं। ऐलान के वक्त मृतक केशव भी अपने परिवार के साथ वहां मौजूद था। लेकिन मौत के इस ऐलान को उसका परिवार नहीं समझ सका

अनहोनी से बेखबर

-गुरुवार शाम गांव के ओम प्रकाश तोमर अपने परिवार के साथ साइकिल पर खेल देखने गांव के दूसरे हिस्से में गए हुए थे।

-खेल खत्म होने के बाद भीड़ के साथ ही मृतक केशव उर्फ छतरपाल का परिवार भी घर लौट आया।

-केशव थोड़ा पीछे रह गया था।तभी हमलावरों ने उसे गोलियों से छलनी कर दिया।

-फायरिंग की आवाज सुन कर जब परिवार के लोग घर से बाहर आए, तो बेटे को लहूलुहान पड़ा पाया।

-घायल केशव को पहले स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। लेकिन,मेरठ पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।

नामजद हैं हत्यारे

-सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी का पंचनामा करके उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

-कोतवाल यशवीर सिंह ने बताया कि मृतक कि पिता ने गांव के ही पप्प, राहुल और दिनेश के खिलाफ मर्डर का नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।

-बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें छापेमारी में जुट गई हैं।



Admin

Admin

Next Story