×

यूथ ओलिंपिक गेम्स का रंगारंग आगाज, भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने किया इंडिया को रिप्रेजेंट

sudhanshu
Published on: 7 Oct 2018 8:08 PM IST
यूथ ओलिंपिक गेम्स का रंगारंग आगाज, भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने किया इंडिया को रिप्रेजेंट
X

अर्जेंटीना: यूथ ओलिंपिक गेम्स का रंगारंग आगाज ब्यूनस आयर्स (अर्जेंटीना) में हुआ जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। ऐसा पहली बार हुआ कि ओपनिंग सेरिमनी सड़क पर आयोजित की गई।

समारोह के दौरान गाने के अलावा टैंगो डांस की प्रस्तुति भी दी गई। इन खेलों के लिए ब्यूनस आयर्स में 206 टीमों के 15 से 18 साल के 4000 खिलाड़ी जुटेंगे।

समारोह के सुचारू आयोजन के लिए लगभग 2000 लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी जिसमें अर्जेंटीना की थिएटर कंपनी फुएर्जा ब्रुटा के 350 से अधिक कलाकार, संगीतज्ञ और तकनीकी लोग शामिल थे।

यूथ ओलिंपिक गेम्स की ओपनिंग सेरिमनी का आयोजन पहली बार सड़क पर हुआ जिसे देखने दो लाख से अधिक लोग पहुंचे। समारोह के दौरान आतिशबाजी भी हुई जिससे रात को ब्यूनस आयर्स का आकाश जगमगा उठा।

युवा निशानेबाज मनु भाकर ने यूथ ओलिंपिक गेम्स खेलों के उद्घाटन समारोह में ध्वजवाहक के रूप में भारतीय दल की अगुआई की।

भारत का 46 खिलाड़ियों सहित 68 सदस्यीय दल अर्जेंटीना में इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के दौरान 13 खेलों में चुनौती पेश करेगा। यूथ ओलिंपिक में यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल है।

समारोह काफी भव्य रहा जिसमें ओलंपिक रिंग हवा में लहराते नजर आए। आईओसी के अनुसार इस दौरान कार्यक्रम स्थल की राह पर अपार्टमेंट की बालकनी में टैंगो डांसर नृत्य करते दिखे।

भारत का 46 खिलाड़ियों सहित 68 सदस्यीय दल अर्जेंटीना में इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के दौरान 13 खेलों में चुनौती पेश करेगा। यूथ ओलिंपिक में यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल है।

समारोह काफी भव्य रहा जिसमें ओलंपिक रिंग हवा में लहराते नजर आए। आईओसी के अनुसार इस दौरान कार्यक्रम स्थल की राह पर अपार्टमेंट की बालकनी में टैंगो डांसर नृत्य करते दिखे।

समारोह के अंतिम हिस्से में यूथ ओलिंपिक की मशाल अर्जेंटीना के युवा खिलाड़ियों के हाथों में पहुंची जो अन्य सभी खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।



sudhanshu

sudhanshu

Next Story