×

DM बी चंद्रकला के संग ली सेल्फी, लड़के को खानी पड़ी जेल की हवा

Newstrack
Published on: 5 Feb 2016 11:02 AM IST
DM बी चंद्रकला के संग ली सेल्फी, लड़के को खानी पड़ी जेल की हवा
X

बुलंदशहर: सेल्फी के चक्कर में कई लोग जान खतरे में डाल चुके हैं अब एक युवक को जेल की हवा खानी पड़ी। बुलंदशहर की डीएम बी चंद्रकला से बिना पूछे सेल्फी लेने वाले युवक को जेल भेज दिया गया।

क्या है मामला?

-घटना एक फरवरी की है। डीएम बी चंद्रकला कलेक्ट्रेट में कमालपुर गांव के लोगों की समस्याएं सुन रही थीं।

-उसी दौरान ग्राम प्रधान के साथ आए युवक फराज मोबाइल से डीएम की फोटो लेने लगा।

-इसके बाद उसने बिना इजाजत मांगे डीएम के साथ सेल्फी ले ली।

-इससे डीएम इस कदर गुस्से में आ गईं कि लड़के की मोबाइल से फोटोज डिलीट कर बाहर निकाल दिया।

-लड़के ने इस बात पर विरोध जताया तो कोतवाली पुलिस उसे पकड़ ले गई।

डीएम ने कहा-मैं एक ऑफिसर लेकिन महिला भी हूं

-परिजनों के माफी मांगने के बाद डीएम चंद्रकला ने फराज को माफ कर दिया है। आज उसे रिहा कर दिया जाएगा।

-लोगों को ये बात ध्यान में रखनी चाहिए कि मैं सिर्फ एक ऑफिसर नहीं बल्कि औरत भी हूं।

-एक औरत की अपनी गरिमा होती है जिसका सम्मान होना चाहिए।



Newstrack

Newstrack

Next Story