×

विवेक तिवारी मर्डर केसः बोली सना हत्यारे को सजा मिलने तक डर सताता रहेगा

राम केवी
Published on: 2 Oct 2018 4:02 PM IST
विवेक तिवारी मर्डर केसः बोली सना हत्यारे को सजा मिलने तक डर सताता रहेगा
X

चश्मदीद सना खान का बयान

लखनऊ। विवेक तिवारी मर्डर केस में चश्मदीद सना खान का बयान है कि घटना के पहले और बाद में कार की स्थिति में काफी अंतर है। गोली सामने से मारी गई थी।

सना ने कहा कि जो पहले से कहती आ रही हूँ वहीँ बयान आज भी पुलिस को दिया है। हम लोग घर आ रहे थें कार चल रही थी दो पुलिस वाले प्रशांत और संदीप सामने से आए और प्रशांत ने गोली मार दी। वहां पर कुछ ट्रक खड़े थे जिनसे मदद मांगी लेकिन उन्होंने मदद करने से इंकार कर दिया।

विवेक तिवारी मर्डर: योगी सरकार के वज़ीर का तीखा हमला, कहा पैसे लेकर पुलिस कर रही हत्याएँ

सना ने साफ कहा कि डिवाइडर पर कोई खड़ा नहीं था सामने से गोली मारी गई है। जब गाड़ी निकालने की कोशिश की जा रही थी तब पहिए पर गाड़ी चढ़ गई थी।

सना पुलिस की जाँच से संतुष्ट दिखी और कहा कि जाँच सही दिशा में हो रही है। सना ने कहा कि जब तक विवेक तिवारी के हत्यारे को सजा नहीं मिल जाती है तबतक डर रहेगा।

यूपी पुलिस की देश भर में किरकिरी, सोशल मीडिया पर आक्रोश का सैलाब

गोमतीनगर में आज विवेक तिवारी हत्याकांड के मामले में घटनास्थल पर घटना का रिक्रिएशन किया जा रहा था। एक्सयूवी रिक्रिएशन के लिए लाई गई है। विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी घटनास्थल पर पहुच गई हैं।

विवेक तिवारी मर्डर: योगी सरकार के वज़ीर का तीखा हमला, कहा पैसे लेकर पुलिस कर रही हत्याएँ



राम केवी

राम केवी

Next Story