हनी ट्रैप में गुजरात के आईएएस दहिया, शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का आरोप

मजे की बात यह है कि शिकायतकर्ता युवती के खिलाफ गौरव दहिया ने भी एक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्‍होंने शिकायतकर्ता युवती पर आत्‍महत्‍या की धमकी देकर ब्‍लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। हाई प्रोफाइल सेक्स स्कैंडल से जुड़ा यह पूरा मामला अब गांधीनगर पुलिस और मालवीय नगर वूमेन सेल में है जो कि महिला की शिकायत पर जांच कर रहा है।

राम केवी
Published on: 27 July 2019 5:09 AM GMT
हनी ट्रैप में गुजरात के आईएएस दहिया, शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का आरोप
X
गौरव दहिया

नईदिल्ली। अब की बार गुजरात के आईएएस अधिकारी गौरव दहिया हनी ट्रैप में फंसे हैं। दहिया के खिलाफ एक युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है।

मजे की बात यह है कि शिकायतकर्ता युवती के खिलाफ गौरव दहिया ने भी एक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्‍होंने शिकायतकर्ता युवती पर आत्‍महत्‍या की धमकी देकर ब्‍लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। हाई प्रोफाइल सेक्स स्कैंडल से जुड़ा यह पूरा मामला अब गांधीनगर पुलिस और मालवीय नगर वूमेन सेल में है जो कि महिला की शिकायत पर जांच कर रहा है।

पीड़िता का आरोप है कि वर्ष 2017 में आईएएस दहिया मैक्सिको में थे, जैसा कि अमूमन होता है सोशल मीडिया के जरिए वे पीडिता के संपर्क में आए।

आरोप है कि दहिया ने खुद को तलाकशुदा बताया और तीन फरवरी, 2018 को तलाक के दस्‍तावेज बताकर महिला से दिल्‍ली के एक होटल में शादी कर ली।

गौरव दहिया

बकौल पीड़िता दहिया के साथ विवाह के बाद उसने एक पुत्री को जन्‍म दिया, लेकिन दहिया को पुत्र की उम्‍मीद होने से वह नाराज हो गए।

महिला का यह भी दावा है कि दहिया ने शादी के दिन ही उसके पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके आपत्तिजनक फोटो खींच लिए ओर सोशल मीडिया में डालने की धमकी देकर उसका शोषण करते रहे।

पीड़ित महिला ने बताया कि कहने को तो वह आईएएस अधिकारी है और पढ़ा लिखा है, लेकिन उसकी सोच बेहद ज्यादा पिछड़ी है।

आरोप है कि गौरव दहिया को जब प्रेग्‍नेंसी का पता चला तो वह बराबर यही कहता रहा कि बेटे को जन्म देना लेकिन जब बेटी का जन्म हुआ।

महिला का डर

महिला का कहना है कि उसे डर था कि कहीं गौरव मेरे साथ कुछ बुरा ना करें और वैसा ही हुआ। बेटी के जन्म के बाद गौरव ने उससे मिलना बंद कर दिया। वह इंतजार करती रही और वह मिलने नहीं आया।

इन आरोपों के बाद आईएएस अधिकारी गौरव दहिया ने भी पुलिस को दी शिकायत में यह बताया कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से इस युवती के संपर्क में आए थे।

दोनों के बीच आपसी सहमति से शारीरिक संबंध भी रहे हैं। उन्‍होंने स्‍थानीय पुलिस को बताया था कि अब यह युवती उनसे लगातार रुपयों की मांगकर रही है। रुपए न देने पर वह आत्‍महत्‍या करने की धमकी भी दे रही है।

दहिया का क्या कहना है

गौरव दहिया ने अपने बचाव में कहा कि मेरी पहली पत्नी से तलाक हो चुका है और मैं अकेला रहता हूं। महिला ने जो फोटो सोशल मीडिया पर डाले हैं वह मॉर्फ किये गए हैं।

गुजरात के आईएएस अधिकारी गौरव के खिलाफ शिकायत करने वाली पीड़ि‍ता ने कहा कि आज वह मेरी शादी से इनकार कर रहा है। बेटी के होने से इनकार कर रहा है।

अगर मुझसे कोई रिश्ता नहीं है तो मालवीय नगर में मेरे नाम से फ्लैट खरीदकर क्यों दिया और हर महीने मेरे बैंक अकाउंट में वह पैसे क्यों जमा करता है।

जिंदगी बर्बाद कर दी

पीड़ि‍ता ने कहा कि गौरव झूठ बोल रहा है। उसने मेरी और मेरी बेटी की जिंदगी को बर्बाद कर दिया है।

महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि जब गर्भ रह गया तो वह गर्भपात कराना चाहती थी लेकिन दहिया ने कहा कि हमने शादी की है। मेरे पास सारे सबूत हैं। जिस हॉस्प‍िटल में डिलीवरी हुई, वहां पति के तौर पर कागजों में गौरव दहिया के साइन हैं। यदि डीएनए टेस्ट किया जाए तो पता चल जाएगा कि बच्ची का पिता कौन है ?

राम केवी

राम केवी

Next Story