×

मेरठ: 24 घंटे में दो पुलिस मुठभेड़, 50 व 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

aman
By aman
Published on: 10 Jan 2018 4:26 PM IST
मेरठ: 24 घंटे में दो पुलिस मुठभेड़, 50 व 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
X

मेरठ: जिले में बुधवार (10 जनवरी) की दोपहर एसटीएफ और बदमाशों के बीच एक और मुठभेड़ हुई। भावनपुर थाना क्षेत्र के खत्ता रोड पर एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ के दौरान 50 हजार के इनामी बदमाश को गोली मारकर दबोच लिया। इस दौरान उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। एसटीएफ और पुलिस लंबे समय से बदमाश की तलाश में जुटी थी। बताया जा रहा है कि बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में एक सिपाही भी घायल हुआ है।

बता दें, कि इससे पहले थाना परीक्षितगढ गांव के जंगल में मंगलवार रात भी एक मुठभेड़ हुई थी। इसमें भी एक 10 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हुआ था जिसे पुलिस ने धर-दबोचा था। उस अपराधी का नाम चांद है।

क्या है पूरा मामला?

-एसटीएफ सीओ ब्रजेश कुमार के मुताबिक, बुधवार दोपहर एसटीएफ की टीम ने मेडिकल पुलिस के साथ कार्रवाई की।

-इस पुलिसिया कार्रवाई में एक इनामी बदमाश को दबोचा गया।

-पुलिस टीम ने आज इंचौली निवासी 50 हजार के इनामी सलमान व एक अन्य बदमाश को किला-किठौर मांग के खत्ता रोड पर घेरा।

-इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

-इस फायरिंग में सिपाही रकम सिंह के हाथ में गोली लगी। वह घायल हो गए।

-पुलिस की तरफ से जवाबी फायरिंग में सलमान के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया।

-इस बीच उसका दूसरा साथी फरार हो गया।

पिस्टल और बाइक बरामद

-पुलिस ने बदमाश के कब्जे से पिस्टल और बाइक बरामद की है।

-वहीं, घायल सलमान और सिपाही रकम सिंह को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

-बताया जा रहा है, कि आरोपी सलमान पर हत्या, लूट और डकैती के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

-मुठभेड़ के बाद एसपी सिटी मान सिंह चौहान और एसपी देहात राजेश कुमार मौके पर पहुंचे।

-फिलहाल सलमान से पूछताछ जारी है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।

मंगलवार रात भी हुई थी मुठभेड़

-इससे पहले, जिले के परीक्षितगढ गांव के जंगल में मंगलवार रात पुलिस-अपराधी मुठभेड़ हुई।

-इस मुठभेड में 10 हजार के इनामी बदमाश कुख्यात चांद के पैर में गोली लगी। जबकि उसका साथी फरार हो गया।

-ये दोनों बदमाश एक व्यापारी के घर लूट के मकसद से आए थे।

-एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि एसओ परीक्षिगढ धमेंद्र कुमार देर रात खानपुर क्षेत्र में गश्त कर रहे थे।

-इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि खानपुर के रास्ते पर एक ईंख के खेत में बदमाश हैं।

-जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और एक बदमाश को घेर लिया। खेत की आड में पुलिस पर फायरिंग की गई।

-पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी।

-गिरफ्तार चांद पर लूट और डकैती के मुकदमे दर्ज हैं।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story