×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गरबा में लड़कियों के ये अंदाज देखकर लड़कों का दिल बोलेगा- तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त

suman
Published on: 4 Oct 2016 5:18 PM IST
गरबा में लड़कियों के ये अंदाज देखकर लड़कों का दिल बोलेगा- तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त
X

garaabbbaa

लखनऊ: नवरात्रि के आते ही हर तरफ उल्लास का माहौल छा जाता है। सब मां दुर्गा की भक्ति के साथ त्योहार का आनंद भी लेते हैं। पूरे देश में नवरात्रि के दौरान विविधता देखने को मिलती है। कहीं मां के रुपों की पूजा होती है तो कहीं पूजा के साथ डांडिया और गरबा खेला जाता है। मतलब कहने का है कि देश के कोने-कोने में नवरात्रि मनाई जाती है। बस अंदाज अलग होता है । जहां एक ओर बंगाल में चले जाइए तो आपको आप दुर्गा के विभिन्न रुपों की पूजा करने की परंपरा है तो उत्तर भारत में कन्या पूजन की महत्ता है, वहीं मां की भक्ति के साथ गुजरात राजस्थान में डांडिया खेलने की परंपरा है।

आगे की स्लाइड्स में देखें गरबा स्टाइल फोटो और ड्रेसिंग सेंस....

gujrati

अब नवरात्रि का पर्व हो और उसमें ट्रेंडी स्टाइल ना हो तो फिर डांडिया खेलने का कैसा मजा। आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे खुद को फैशन के साथ ट्रेंडी रखते हुए डांडिया का मजा ले सकते हैं। वैसे तो नवरात्रि में गुजराती समाज अपने पारंपरिक नृत्य गरबा के लिए पूरा तैयार है, लेकिन इस बार आपका भी मन गरबा खेलने को कर रहा है तो क्यों न कुछ गुजराती स्टाइल ही अपना ले।

आगे की स्लाइड्स में देखें गरबा स्टाइल फोटो और ड्रेसिंग सेंस....

graba

इस नवरात्रि गरबा के दौरान लड़कियों में पारंपरिक कपड़ें-ज्वैलरी और बॉडी कलर पेंटिंग का खास क्रेज है। आइए जानते हैं इस बार गरबा के लिए क्या हैं फैशन ट्रेंड ये जानना जरूरी है। कलरफुल गुजराती ट्रेडिशनल कपड़ों के साथ मैचिंग ट्रेडिशनल सिल्वर ज्वैलरी के तो कहने ही क्या। अब आप ही सोच लीजिए इस नवरात्रि में आप क्या स्पेशल कर रही हैं।

आगे की स्लाइड्स में देखें गरबा स्टाइल फोटो और ड्रेसिंग सेंस....

garabaa

बनवाएं पेंट

गरबा डांस के लिए आप बाजू पर में नाचते हुए कपल को पेंट करवा सकती है। तो साथ ही बैक पर भी पेंट करवा सकती है। इसके अलावा सतिया और दूसरे अलग-अलग डिजाइन को भी बनवा सकती है।जो लोगों को खूब भा रहा हैं।

आगे की स्लाइड्स में देखें गरबा स्टाइल फोटो और ड्रेसिंग सेंस....

sat

गरबा के लिए गोल्ड बॉर्डर वाली चुनरी, बड़ी रोज रिंग, माथे पर बड़ी से बिंदी और सुंदर सा मांग टीका, बस यही है गुजराती स्टाइल जो आपको भी बना देगा ब्यूटी फूल गर्ल जो कर देगी सबको चुल।



\
suman

suman

Next Story