×

सोने का वायदा भाव सोमवार को 258 रुपये हुआ मजबूत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलीवरी के लिये सोना 258 रुपये या 0.81 प्रतिशत की तेजी के साथ 32,131 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसमें 15,354 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

SK Gautam
Published on: 8 April 2019 11:24 AM GMT
सोने का वायदा भाव सोमवार को 258 रुपये हुआ मजबूत
X

नयी दिल्ली: वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के साथ सटोरियों के सौदे बढ़ाये जाने से सोने का वायदा भाव सोमवार को 258 रुपये बढ़कर 32,131 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलीवरी के लिये सोना 258 रुपये या 0.81 प्रतिशत की तेजी के साथ 32,131 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसमें 15,354 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

अगस्त महीने की डिलीवरी के लिये सोना 286 रुपये या 0.89 प्रतिशत की तेजी के साथ 32,281 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।

ये भी देखें :आम चुनाव बिहार: क्या ध्वस्त हो सकता है चित्तौड़गढ़?

रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक बाजारों में मूल्यवान धातु के भाव में तेजी रही। इसका कारण निवेशकों की अमेरिकी फेडरल रिजर्व की इस सप्ताह होने वाली बैठक पर नजर होने के साथ डालर में गिरावट है।

घरेलू बाजार में जौहरियों की मांग बढ़ने से कीमतों में तेजी आयी।

वैश्विक स्तर पर सोना सिंगापुर में 0.61 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,296.90 डालर प्रति औंस रहा।

(भाषा)

SK Gautam

SK Gautam

Next Story