×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इंसानी शक्ल की रोबोट 'सोफिया' का ‘भारत’ पर आया दिल, ऐसे की तारीफ

Charu Khare
Published on: 15 July 2018 12:55 PM IST
इंसानी शक्ल की रोबोट सोफिया का ‘भारत’ पर आया दिल, ऐसे की तारीफ
X

नई दिल्ली : इंसान की शक्ल वाली रोबोट मशीन 'सोफिया' ने जब भारत का दीदार किया तो उसमें जीवंत भावना का संचार हुआ। रोबोट सोफिया ने भारत को रंगीन, विविधताओं से पूर्ण और खूबसूरत बताया। हांगकांग की कंपनी हैनसन रोबोटिक्स ने इस मानव मशीन का विकास किया है। सोफिया अभिनेत्री आड्रे हेपबर्न की प्रतिकृति है।

Image result for रोबोट 'सोफिया'इसकी मानवीय शक्ल-सूरत और व्यवहार अन्य रोबोट से जुदा है और इसी खासियत के लिए यह चर्चित भी है। मानव मशीन सोफिया में कृत्रिम बुद्धिमता (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस),विजुअल डाटा प्रोसेसिंग और फेशियल रिकॉगनिशन का इस्तेमाल किया गया है। इसकी पहचानने की शक्ति अद्भुत है।

Related imageयहां सातवें फोरएवर र्माक फोरम में सोफिया को लाया गया है। कमाल की बात तो यह थी कि सोफिया फोरएवर र्माक और बीयर्स ग्रुप ऑफ कंपनीज के ईवीपी स्टीफन लुसियर के साथ दिलचस्प तरीके से बात कर रही थी।

Image result for रोबोट 'सोफिया'फोरम में 'फ्यूचर इज नाउ' की थीम पर फोकस किया किया। जब लुसियर ने जब सोफिया से पूछा कि क्या वह पहली बार भारत आई है तो उसने कहा, "नहीं, मैं इससे पहले भी भारत आ चुकी हूं। यह एक रंग बिरंगा, विविध और सुंदर देश है।"

Image result for रोबोट 'सोफिया'लुसियर ने उससे पूछा कि क्या आपको लगता है भविष्य को बेहतर बनाया जा सकता है? सोफिया ने कहा, "हां, अधिक से अधिक पेड़ लगाकर, पानी का सही उपयोग करके और पर्यावरण में योगदान देकर बनाया जा सकता है।"



\
Charu Khare

Charu Khare

Next Story