×

इस रक्षा बंधन ट्राई करें यें लेटेस्ट ड्रेस कलेक्शन, यहां देखें PHOTOS

Manali Rastogi
Published on: 24 Aug 2018 2:25 PM IST
इस रक्षा बंधन ट्राई करें यें लेटेस्ट ड्रेस कलेक्शन, यहां देखें PHOTOS
X

लखनऊ: रक्षाबंधन भारत देश का पारंपरिक त्यौहार हैं जो भाई-बहन के रिश्ते का बेहद खुबसूरत पर्व है। इस दिन बहनें अपने भाईयों को राखी बांधती हैं और उनसे अपनी रक्षा का वचन लेती हैं। पूरे देश में हर साल राखी का त्यौहार बेहद धूम-धाम से मनाया जाता है। और हमारें देश में हर त्यौहार की खास बात होती हैं वो हैं पहनावा।

latest dress for raksha bandhan

खासकर लड़कियां हर त्यौहार पर तरह- तरह के कपड़े खरीदती हैं। और हमेशा यही सोचती हैं कि इस बार मार्केट में नया फैशन क्या आया हैं या फिर कौन- सी स्टाइल ट्रेंडिंग में है। जिसें वो ट्राई करें। तो आइयें जानतें हैं राखी स्पेशल ड्रेस का कलेक्शन जिसे पहन कर आप खुबसूरत और ट्रेडी लग सकती हैं।

latest dress for raksha bandhan

अक्सर राखी पर मौसम सुहाना ही होता है ऐसे में अगर आप डार्क कलर के कपड़े पहनते है तो वह ज्यादा उभर कर आते है। पहनी गई हरे रंग के कुर्ते और नीचे पिंक रंग का लहंगा जो त्यौहार के अुनसार बेहद खुबसुरत लगता हैं।

 latest dress for raksha bandhan

लड़कियों के लिए मार्केट में फैशनेबल कपड़ो की कमी नही हैं। बस थोड़ी खोजबीन की जरुरत होती हैं। आजकल फैशन में स्ट्रीट पेंट और लॉन्ग कुर्ती का ट्रेड देखनें को मिल रहा हैं। जिसें राखी के मौके पर लड़कियां पहन कर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

latest dress for raksha bandhan

इस समय फैशन ट्रेडिंग में कोल्ड शोल्डर की कुर्तियाँ काफी देखनें को मिल रही हैं। कोल्ड शोल्डर वाली डिजाइनर, सिंपल कुर्तें भी आपके के लिए बेस्ट च्वाइस हैं। जिसे आप इस राखी पर ट्राय कर सकते है जो आपको एक बेहतरीन लुक देंगे।

 latest dress for raksha bandhan



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story