×

RESEARCH: क्या आप को भी है सेल्फी का क्रेज तो इस रिसर्च पर जरुर डालें अपनी नजर

suman
Published on: 16 Feb 2017 12:30 PM IST
RESEARCH: क्या आप को भी है सेल्फी का क्रेज तो इस रिसर्च पर जरुर डालें अपनी नजर
X

लंदन: साधारणतौर पर आजकल लोगों में सेल्फी लेने का ट्रेंड बन गया है। अक्सर लोग सेल्फी लेना और उसे शेयर करना पसंद करते हैं, लेकिन एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि कोई और अपनी सेल्‍फी सोशल मीडिया पर डालें तो लोग उसे पसंद नहीं करते हैं।

आगे पढ़ें रिसर्च के बारे में...

जर्मनी में लुडविंग मैक्सीमिलियन यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख एलएमयू के रिसर्चर ने लोगों के सेल्फी लेने और उसे देखने के लोगों के इरादे और निर्णय को जानने के लिए ऑनलाइन सर्वे किया। जिसमें आस्ट्रिया, जर्मनी और स्विट्जरलैंड के कम से कम 238 लोगों को शामिल किया गया। इसमें रिसर्चर ने पाया कि 77 प्रतिशत लोग नियमित तौर पर सेल्फी लेते हैं और अपनी सेल्फी को दूसरे के मुकाबले ज्यादा बेहतर मानते हैं।

आगे पढ़ें रिसर्च के बारे में...

एलएमयू में प्रोफेसर साराह डाइफेनबाच कहती हैं कि खुद के पब्लिशसिटी के लिए, अपने पॉजीटिव नेचर को दिखाना या लोगों को अपनी प्राइवेसी को दिखाना और उनकी सहानुभूति बंटोरना, सेल्फी लेने के कारण हो सकते हैं।

आगे पढ़ें रिसर्च के बारे में...

इस रिसर्च की दिलचस्प बात यह भी है कि 77 प्रतिशत लोग नियमित तौर पर सेल्फी लेने के बावजूद 62 से 67 प्रतिशत लोग सेल्फी के संभावित नेगेटिव रिजल्ट से सहमत दिखे। सेल्फी के इस नेगेटिव रिजल्ट को देखते हुए 82 प्रतिशत लोग भी सहमत दिखे कि वह सोशल मीडिया में सेल्फी की बजाए दूसरी तरह की फोटो देखना पसंद करते हैं। यह रिसर्च जनरल फ्रंटियर्स इन साइकोलॉजी में पब्लिश हुआ है।

suman

suman

Next Story