×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Loksabha Election 2024: यूपी में पहले चरण में हुआ 57.61 प्रतिशत वोटिंग, यहां जानें 8 सीटों पर कितना हुआ मतदान

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान यूपी के 8 सीटों पर हुआ। जिसमें नए मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। यहां यूपी के 8 सीटों पर कितने प्रतिशत मतदान हुए।

Sandip Kumar Mishra
Published on: 19 April 2024 8:34 PM IST (Updated on: 19 April 2024 9:49 PM IST)
Loksabha Election 2024: यूपी में पहले चरण में हुआ 57.61 प्रतिशत वोटिंग, यहां जानें 8 सीटों पर कितना हुआ मतदान
X

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में यूपी के आठ सीटों पर मतदान हुआ। आज 80 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया। पहले चरण में प्रतिशत मतदाताओं अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। यहां उन लोकसभा सीटों पर कितने प्रतिशत मतदान हुए।

बिजनौर और नगीना लोकसभा इतना प्रतिशत हुआ मतदान

यूपी के बिजनौर और नगीना लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए 8 विधानसभा क्षेत्रों में 3014 बूथ बनाए गए थे। जहां पर मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ अपने मत का प्रयोग किया। मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने के लिए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैदी के साथ तैनात दिखें। जिले भर को 28 जोन और 298 सेक्टर में बांटा गया था। जिले में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स की 46 कंपनी, 5000 होम गार्ड और 5000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। बिजनौर लोकसभा सीट पर सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक कुल 54.68 प्रतिशत मतदाना हुआ। जबकि नगीना लोकसभा सीट पर कुल 58.05 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं लोकसभा चुनाव 2019 में बिजनौर लोकसभा सीट पर 66.22 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि नगीना लोकसभा सीट 63.66 प्रतिशत मतदान हुआ था। बता दें कि बिजनौर लोकसभा सीट पर सपा बसपा और आरएलडी समेत कुल 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। जबकि नगीना लोकसभा सीट पर सपा बसपा और भाजपा समेत कुल 6 उम्मीदवार हैं।

सहारनपुर लोकसभा सीट पर 66.65 प्रतिशत हुआ मतदान

सहारनपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस, भाजपा और बसपा समेत कुल 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने किया। मतदान के लिए कुल 2708 मतदाने केंद्र बनाए गए थे। जिनमें 867 मतदान केंद्रों पर 1926 मतदेय स्थल बनाए गए थे। जबकि 1377 मतदेय स्थलों पर वैबकास्टिंग कराई गई। मतदान के लिए जिले को 22 जोन एवं 216 सेक्टर में बांटा गया था। जिसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट 216, सेक्टर पुलिस अधिकारी 216, एसएसटी व एफएसटी की प्रत्येक के साथ 63 टीम, क्लस्टर मोबाइल 175, बैरियर 35, पिकेट 21 और क्यूआरटी 42 की तैनाती की गई थी। जिले में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए केंद्रीय पुलिस बल की 38 कंपनियां, 8 पीएसी की कंपनियां तैनात थीं। जिले में सुरक्षा की दृष्टि से 17 हजार जवान तैनात रहें। सहारनपुर लोकसभा सीट पर सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक कुल 66.65 प्रतिशत मतदाना हुआ। जबकि 2019 में 70.82 प्रतिशत मतदान हुआ था।

कैराना लोकसभा सीट पर 58.68 प्रतिशत हुआ मतदान

शामली की कैराना लोकसभा सीट पर भाजपा, सपा और बसपा समेत 14 उम्मीदवार मैदान हैं। इस सीट पर मतदान के लिए 457 केंद्रों पर 968 बूथ बनाए गए थे। मतदान केन्द्रों पर 98 माइक्रो आब्जर्वर द्वारा मतदान सुचारू रूप से सम्पन्न कराए जाने की व्यवस्था की गई थी। जिले को 11 जोन और 93 सेक्टर में बांटा गया था। शांतिपूर्वक मतदान के लिए 12 हजार से अधिक पुलिसकर्मी, आईटीबीपी के जवान, पीएसी सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाला था। इस सीट पर सर्विस मतदाता भी 5147 तैनात थे। बता दें कि इस लोकसभा सीट पर EVM में हुई खराबी के कई शिकायतें सामने आयी थी। लेकिन इस सीट पर सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक कुल 58.68 प्रतिशत मतदाना हुआ। जबकि 2019 में 67.45 प्रतिशत मतदान हुआ था।

मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर 54.91 प्रतिशत हुआ मतदान

मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर 18,17,472 मतदाताओं ने 11 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला किया। इस सीट पर मतदान के लिए 1698 बूथ बनाए गए थे। मुजफ्फरनगर के टंढेड़ा गांव में मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। संपर्क मार्ग निर्माण न होने के चलते गांव के लोग एक सप्ताह से धरना देकर प्रदर्शन कर रहे थे। मीरापुर से गांव को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग निर्माण की मांग की गई थी। लेकिन निर्माण न होने से गांव के लोगों ने पोलिंग बूथ पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने गांव के दो कोटेदारों की वोट डलवाकर मतदान प्रारंभ कराया। जिला प्रशासन की ओर मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी। पर्याप्त संख्या में पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गई है। जिला के सभी मतदान केन्द्रों पर शतप्रतिशत केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गई है। इसके साथ ही थाना मोबाइल, थाना रिजर्व मोबाइल, थाना अतिरिक्त तैनात थे। बता दें कि मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक कुल 54.91 प्रतिशत मतदाना हुआ। जबकि 2019 में 68.20 प्रतिशत मतदान हुआ था।

मुरादाबाद लोकसभा सीट पर 57.65 वोट प्रतिशत हुआ मतदान

मुरादाबाद लोकसभा सीट पर आज 24,42,843 मतदाताओं ने 12 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया। इस सीट पर मतदान के लिए 1782 बूथ बनाए गए थे। जिले में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स की 38 कंपनी और 9000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। मुरादाबाद में फर्स्ट टाइम वोटर्स में वोट डालने का खासा उत्साह देखने को मिला। मुरादाबाद के डीएम ने फर्जी मतदान को रोकने के लिए मुस्लिम महिला कर्मचारियों को बुर्का पहनाकर तैनात किया था। ये महिला कर्मचारी मतदान के लिए आने वाली बुर्कानशीं मतदाताओं का हिजाब उठाकर आईडी पर लगे फोटो से उनका मिलान कर रही थीं। बता दें कि मुरादाबाद लोकसभा सीट पर सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक कुल 57.65 प्रतिशत मतदाना हुआ। जबकि 2019 में 65.46 प्रतिशत मतदान हुआ था।

रामपुर लोकसभा सीट पर 52.42 प्रतिशत हुआ मतदान

समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खां गढ़ रामपुर में 17,31,836 मतदाताओं ने 6 उम्मीदवारों का भविष्य का निर्णय किया। इस सीट पर मतदाताओं के लिए 1071 मतदान केंद्र में 1789 मतदेय स्थल बनाए गए थे। जिले में 25 जोन और 25 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। जिले को 152 सेक्टरों में बांटा गया था, इसकी कवरेज के लिए 130 कैमरे लगाए गए थे। इन सबकी निगरानी 194 माइक्रो ऑब्जर्वर हुआ। साथ ही 3,578 ईवीएम इस्तेमाल में लाई गईं। इमरजेंसी के लिए 888 ईवीएम रिजर्व में रखी गई थी। उत्तराखंड बॉर्डर समेत कई जगह पर 11 बैरियर बनाए गए थे, जिससे हर आने जाने वाले को चेकिंग हो सके। रामपुर में 31 कंपनी पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात किए गए थे। बता दें कि रामपुर लोकसभा सीट पर सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक कुल 52.42 प्रतिशत मतदाना हुआ। जबकि 2022 के उपचुनाव में 31.40 प्रतिशत मतदान हुआ था।

पीलीभीत लोकसभा सीट पर 60.23 प्रतिशत हुआ मतदान

पीलीभीत लोकसभा सीट पर 18,31,000 मतदाताओं ने 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया। पीलीभीत लोकसभा सीट का 1996 से गांधी परिवार नेतृत्व कर रहा था। 2014 और 2019 में यहां से 2 बार वरुण गांधी जीतकर सांसद बने। इस बार भाजपा ने उनका टिकट काटकर जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है। जिससे देश भर के लोगों की निगाहें इस सीट पर लगी है। इसीलिए भाजपा ने पीलीभीत में पूरी ताकत झोंक दी है। मोदी-योगी खुद कैंपेनिंग के लिए पहुंचे। 3 बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां आ चुके हैं। इस सीट पर मतदाताओं के लिए 1521 बूथ बनाए गए थे। जिसमें 261 बूथों को क्रिटिकल की और 51 को वल्नरेवल की श्रेणी में रखा गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी संख्या में पुलिस के साथ ही पैरामिलेट्री फोर्स को तैनात किया गया था। शांतिपूर्ण मतदान के लिए 14 जोनल और 102 सेक्टर मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया था। बता दें कि पीलीभीत लोकसभा सीट पर सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक कुल 60.23 प्रतिशत मतदाना हुआ। जबकि 2019 में 67.41 प्रतिशत मतदान हुआ था।



\
Sandip Kumar Mishra

Sandip Kumar Mishra

Content Writer

Sandip kumar writes research and data-oriented stories on UP Politics and Election. He previously worked at Prabhat Khabar And Dainik Bhaskar Organisation.

Next Story