TRENDING TAGS :
Lok Sabha Election 2024: अरुणाचल के 8 बूथों पर दोबारा वोटिंग, तोड़फोड़ और हिंसा हुई थी
Lok Sabha Election: अरुणाचल में 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 50 विधायकों को चुनने के लिए कुल 8,92,694 मतदाताओं में से अनुमानित 76.44 प्रतिशत ने मताधिकार का प्रयोग किया था।
Lok Sabha Election 2024: भारत चुनाव आयोग ने अरुणाचल प्रदेश के आठ मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का आदेश दिया है। 19 अप्रैल को एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए मतदान के दौरान यहां ईवीएम तोड़फोड़ और हिंसा हुई थी।
उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी लिकेन कोयू ने बताया है कि आयोग ने एक आदेश में आठ मतदान केंद्रों पर मतदान को शून्य घोषित कर दिया और 24 अप्रैल को सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक दोबारा मतदान करने का आदेश दिया है। जिन मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान होगा, उनमें पूर्वी कामेंग जिले के बामेंग विधानसभा क्षेत्र के सारियो, कुरुंग कुमेय में न्यापिन विधानसभा सीट के तहत लोंगटे लोथ, ऊपरी सुबनसिरी जिले के नाचो निर्वाचन क्षेत्र के तहत डिंगसेर, बोगिया सियुम, जिम्बारी और लेंगी मतदान केंद्र शामिल हैं। सियांग जिले के रुमगोंग विधानसभा क्षेत्र के तहत बोग्ने और मोलोम मतदान केंद्रों पर भी पुनर्मतदान होगा।
अरुणाचल प्रदेश में 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 50 विधायकों को चुनने के लिए कुल 8,92,694 मतदाताओं में से अनुमानित 76.44 प्रतिशत ने 19 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। सत्तारूढ़ भाजपा पहले ही 10 विधानसभा सीटें निर्विरोध जीत चुकी है।
मणिपुर में वोटिंग
उधर आंतरिक मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर आज पुनर्मतदान हुआ है। नए सिरे से मतदान का निर्णय चुनाव आयोग के एक निर्देश के बाद लिया गया, जिसने 19 अप्रैल को इन स्टेशनों पर हुए मतदान को अमान्य घोषित कर दिया था।
संघर्ष प्रभावित मणिपुर में 19 अप्रैल को वोटिंग के दौरान गोलीबारी, धमकी, कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम को नष्ट करने और बूथ कैप्चरिंग के आरोपों की घटनाएं सामने आईं थीं।