TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

BSP सुप्रीमो मायावती का बड़ा ऐलान, भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कोआर्डीनेटर और उत्तराधिकारी पद से हटाया

Election 2024 : लोकसभा चुनाव - 2024 के बीच बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बड़ा फैसला लिया है। पूर्व सीएम मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के नेशनल कोओर्डिनेटर पद से हटा दिया है।

Rajnish Verma
Written By Rajnish Verma
Published on: 7 May 2024 10:09 PM IST (Updated on: 7 May 2024 10:21 PM IST)
BSP सुप्रीमो मायावती का बड़ा ऐलान, भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कोआर्डीनेटर और उत्तराधिकारी पद से हटाया
X

Election 2024 : लोकसभा चुनाव - 2024 के बीच बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बड़ा फैसला लिया है। पूर्व सीएम मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के नेशनल कोओर्डिनेटर पद से हटा दिया है। इसके साथ ही उन्हें उत्तराधिकारी बनाने के फैसले को भी वापस ले लिया है।

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, बसपाएक पार्टी के साथ ही बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान तथा सामाजिक परिवर्तन का भी मूवमेन्ट है, जिसके लिए कांशीराम जी व मैंने खुद भी अपनी पूरी ज़िन्दगी समर्पित की है और इसे गति देने के लिए नई पीढ़ी को भी तैयार किया जा रहा है।

इसी क्रम में पार्टी में, अन्य लोगों को आगे बढ़ाने के साथ ही, आकाश आनन्द को नेशनल कोओर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, किन्तु पार्टी व मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है। जबकि इनके पिता आनन्द कुमार पार्टी व मूवमेन्ट में अपनी जिम्मेदारी पहले की तरह ही निभाते रहेंगे। इसलिए बसपा का नेतृत्व पार्टी व मूवमेन्ट के हित में एवं बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के कारवां को आगे बढ़ाने में हर प्रकार का त्याग व कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटने वाला है।

पिछले साल ही बनाया था उत्तराधिकारी

बता दें कि बहुजन समाज पार्टी की पिछले साल दिसम्बर में हुई बैठक में मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी बनाया था। आकांश आनंद ने लंदन से एमबीए में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। वह 28 साल के हैं। बसपा सुप्रीमो ने उन्हें 2017 में सहारनपुर की रैली में सबसे पहले लॉन्च किया था। इसी रैली में वह मायावती के साथ मंच पर दिखाई दिए थे।



\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story