TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lok Sabha Election 2024: कैसरगंज सीट से बृजभूषण का टिकट कटना तय, बेटे करण भूषण को मैदान में उतारेगी BJP, जल्द होगा ऐलान

Lok Sabha Election 2024: भाजपा को इस बात का डर सता रहा है कि बृजभूषण सिंह का टिकट काटने से ठाकुर बिरादरी नाराज हो सकती है और इसके साथ ही आसपास की सीटों पर भी असर पड़ सकता है।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 2 May 2024 11:41 AM IST (Updated on: 2 May 2024 11:49 AM IST)
Brij Bhushan sharan son Karan Bhushan
X

Brij Bhushan sharan son Karan Bhushan  (photo: social media )

Lok Sabha Election 2024: कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट कटना तय माना जा रहा है। भाजपा से जुड़े जानकार सूत्रों का कहना है कि पार्टी की ओर से बृजभूषण शरण सिंह की जगह उनके छोटे बेटे करण भूषण सिंह को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी है। जल्द ही इस बाबत आधिकारिक ऐलान किया जा सकता है। भाजपा को इस बात का डर सता रहा है कि बृजभूषण सिंह का टिकट काटने से ठाकुर बिरादरी नाराज हो सकती है और इसके साथ ही आसपास की सीटों पर भी असर पड़ सकता है। इसीलिए बीच का रास्ता निकालते हुए बृजभूषण सिंह के बेटे को टिकट देने का फैसला किया गया है।

बृजभूषण सिंह के बड़े बेटे प्रतीक भूषण भाजपा के विधायक हैं। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर कैसरगंज से करण भूषण सिंह को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने की जानकारी दी है। जानकार सूत्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष करण भूषण सिंह कैसरगंज लोकसभा सीट से कल नामांकन दाखिल कर सकते हैं। इस लोकसभा सीट पर कल नामांकन की आखिरी तारीख है।

हाईकमान से बातचीत के बाद बनी सहमति

कैसरगंज लोकसभा सीट को लेकर लंबे समय से सस्पेंस बना हुआ है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी हाईकमान ने टिकट के संबंध में बृजभूषण सिंह से फोन पर बातचीत की है। इस बातचीत के दौरान हाईकमान की ओर से उनके छोटे बेटे करण भूषण सिंह को पार्टी का टिकट दिए जाने के संबंध में जानकारी दी गई है। कैसरगंज लोकसभा सीट से बृजभूषण सिंह ने पिछला लोकसभा चुनाव भारी मतों से जीता था मगर इस बार महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोपों के कारण उनका टिकट फंस गया है।

इससे पहले बृजभूषण सिंह कैसरगंज सीट से टिकट की मांग पर अड़े हुए थे। टिकट काटे जाने की चर्चाओं पर उनका कहना था कि आखिरकार मेरी क्या गलती है कि कि मेरा टिकट काटा जा रहा है। वे टिकट की दावेदारी वापस लेने को तैयार नहीं थे मगर अब छोटे बेटे को टिकट दिए जाने पर सहमति बनने की बात सामने आई है।

सूत्रों का कहना है कि पार्टी हाईकमान ने दिल्ली में भी बृजभूषण सिंह से बातचीत की है और अब बेटे को टिकट दिए जाने के फॉर्मूले पर सहमति बन गई है। कल नामांकन की आखिरी तारीख होने के कारण आज इस बाबत बड़ा ऐलान किया जा सकता है।

उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं करण भूषण

करण भूषण सिंह उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं मगर उन्होंने अभी तक एक बार भी कोई चुनाव नहीं लड़ा है। यदि पार्टी उन्हें टिकट देती है तो यह उनका पहला चुनाव होगा। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। उनके पिता बृजभूषण सिंह छह बार सांसद का चुनाव जीत चुके हैं। कैसरगंज लोकसभा सीट से उन्होंने पिछले तीन चुनाव में लगातार जीत हासिल की थी और यही कारण है कि इस बार भी उन्हें टिकट का मजबूत दावेदार माना जाता रहा है।

प्रदेश की दो सीटों पर ऐलान बाकी

उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं और भाजपा इस बार 75 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। भाजपा ने अभी तक 73 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं मगर पार्टी ने अभी तक कैसरगंज और रायबरेली सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।

भाजपा सूत्रों का कहना है कि कैसरगंज सीट पर बृजभूषण सिंह का मामला होने के कारण अभी तक टिकट अटका हुआ था मगर अब पार्टी ने इस बाबत फैसला ले लिया है।

रायबरेली सीट पर भाजपा कांग्रेस उम्मीदवार की घोषणा का इंतजार कर रही है। कांग्रेस की ओर से इस सीट पर प्रियंका गांधी को चुनाव लड़ाए जाने की अटकलें थीं मगर प्रियंका गांधी ने अब इस सीट पर चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि वे इस सीट पर चुनाव लड़कर बंधना नहीं चाहती हैं बल्कि पूरे देश में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करना चाहती हैं।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story