×

बीजेपी का आरोप - कन्नौज में सपाई गुंडे, पीठासीन अधिकारी और पुलिस के साथ मिलकर बूथ कैप्चरिंग कर रहे

Election 2024 : लोकसभा चुनाव - 2024 को लेकर चौथे चरण का मतदान जारी है। इस बीच यूपी बीजेपी ने कन्नौज में समाजवादी पार्टी पर गुंडई और बूथ कैप्चरिंग करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग ने कार्यवाही करने की मांग की है।

Rajnish Verma
Written By Rajnish Verma
Published on: 13 May 2024 3:34 PM IST (Updated on: 13 May 2024 4:42 PM IST)
बीजेपी का आरोप -  कन्नौज में सपाई गुंडे, पीठासीन अधिकारी और पुलिस के साथ मिलकर बूथ कैप्चरिंग कर रहे
X

Election 2024 : लोकसभा चुनाव - 2024 को लेकर चौथे चरण का मतदान जारी है। इस बीच यूपी बीजेपी ने कन्नौज में समाजवादी पार्टी पर गुंडई और बूथ कैप्चरिंग करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग ने कार्यवाही करने की मांग की है।

उत्तर प्रदेश भाजपा ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया है कि सपाई गुंडों के सामने पुलिस व प्रशासन नतमस्तक है। विधानसभा विधूना के बूथ नंबर 80, 81, 91, 94, 102, 161 व 172 पर सपा के रेड कार्ड होल्डर, अपराधी, माफिया भाजपा के मतदाताओं को वोट नहीं डालने दे रहे हैं।

बीजेपी ने आगे लिखा, बूथों पर सपाई गुडों के साथ मिलकर पीठासीन अधिकारी और पुलिस के लोग बूथ कैप्चरिंग कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग घटना का शीघ्र संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करे। भाजपा ने इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से की है।

धोखे से जीतने वालों को जनता देगी जवाब

वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रमुख और कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवार अखिलेश यादव कन्नौज पहुंचे। यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि INDIA गठबंधन जीतेगा। लोग INDIA गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग सोचते हैं कि वे धोखे से जीत सकते हैं, जनता उन्हें जवाब देगी। उन्होंने कहा कि लोग भाजपा द्वारा किए गए कार्यों से ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story