×

Lok Sabha Elections 2024: बृजभूषण और रीता जोशी का कटेगा टिकट! प्रयागराज से संजय मिश्रा हो सकते हैं उम्मीदवार

Lok Sabha Elections 2024: देवरिया से रमापति राम त्रिपाठी, रायबरेली से मनोज पांडेय, गाजियाबाद से अनिल जैन या अनिल अग्रवाल, मेरठ से अरुण गोविल या कुमार विश्वास, बलिया से नीरज शेखर या आनंद शुक्ला को टिकट मिल सकता है।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 8 March 2024 9:07 PM IST
Lok Sabha Elections 2024: Brij Bhushan and Rita Joshis ticket will be cut! Sanjay Mishra can be a candidate from Prayagraj
X

लोकसभा चुनाव 2024ः बृजभूषण और रीता जोशी का कटेगा टिकट! प्रयागराज से संजय मिश्रा हो सकते हैं उम्मीदवार : Photo- Social Media

Lok Sabha Elections 2024: भाजपा की पहली सूची आने के बाद से अब दूसरी सूची को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। बताया जा रहा है कि एक-दो दिन में भाजपा अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर सकती है। सूत्रों के अनुसार इस सूची में जो संभावित नाम भेजे गए हैं, उनमें कई वर्तमान सांसद हैं जिन्हें फिर से मौका दिए जाने की संभावना है तो वहीं कई ऐसे सांसद हैं जिनकी जगह उनकी पत्नी या बेटे को मैदान में उतारा जा सकता है। कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह की जगह उनकी पत्नी या उनके बेटे को टिकट दिया जा सकता है।

वहीं प्रयागराज से भाजपा रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काट कर उनकी जगह पूर्व आईआरएस अफसर और पूर्व ईडी डायरेक्टर संजय मिश्रा को टिकट दे सकती है। संजय मिश्रा प्रयागराज के ही रहने वाले हैं और 1984 बैच के आईआरएस अफसर हैं।

जानिए और कौन-कौन हो सकता है कहां से उम्मीदवार

सहारनपुर से पूर्व मंत्री सुरेश राणा, भदोही से पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, कैसरगंज से बृजभूषण के बेटे या पत्नी, सुल्तानपुर से मेनका गांधी, देवरिया से रमापति राम त्रिपाठी, रायबरेली से मनोज पांडेय, प्रयागराज से पूर्व आईआरएस अफसर संजय मिश्रा या पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता, गाजियाबाद से अनिल जैन या अनिल अग्रवाल, मेरठ से अरुण गोविल या कुमार विश्वास, बलिया से नीरज शेखर या आनंद शुक्ला को टिकट मिल सकता है।

कौन हैं संजय मिश्रा

-1984 बैच के आईआरएस अफसर हैं।

-इनकम टैक्स कमिश्नर रहे।

-ईडी के डायरेक्टर रहे।

-ईडी का डायरेक्टर रहते हुए कई नेताओं को जेल भेजा।

-प्रयागराज के ही रहने वाले हैं।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story