×

BSP ने जारी की लोकसभा उम्मीदवारों की 11वीं लिस्ट, कैसरगंज सीट से नरेंद्र पांडे को दिया टिकट

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की 11वीं सूची जारी कर दी है।

Jugul Kishor
Published on: 2 May 2024 8:48 AM IST (Updated on: 2 May 2024 9:21 AM IST)
Lok Sabha Election 2024
X

मायावती (Pic: Social Media)

Lok Sabha Election 2024: मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार (02 मई) को प्रत्याशियों की एक लिस्ट और जारी कर दी है। इस लिस्ट में 6 प्रत्याशियों के नाम हैं। बीएसपी की ओर से जारी की गई छह उम्मीदवारों की सूची में तीन मुस्लिम चेहरे शामिल हैं। पार्टी ने दो ब्राह्मणों पर भी दांव लगाया है। वहीं, एक आरक्षित सीट से पार्टी ने अनुसूचित जाति के उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा है।

बसपा ने लखनऊ पूर्वी सीट पर कराये जा रहे उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। लखनऊ पूर्वी से बीएसपी ने आलोक कुशवाहा को टिकट दिया है। वहीं, कैसरगंज से नरेंद्र पांडेय पर भरोसा जताया है।

मायावती ने आजमगढ़ से तीसरी बार बदला प्रत्याशी

बीएसपी ने गोंडा से सौरभ कुमार मिश्रा, डुमरियागंज से मोहम्मद नदीम मिर्जा, कैसरगंज से नरेंद्र पांडे, संतकबीरनगर से नदीम अशरफ, बाराबंकी से शिव कुमार दोहरे और आजमगढ़ से मशहूद अहमद को टिकट दिया है। मायावती ने आजमगढ़ से तीसरी बार उम्मीदवार बदल दिया है। पार्टी ने पहले यहां से बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को उम्मीदवार बनाया था। इसके बाद सबीहा अंसारी को टिकट दिया गया था। वहीं, आज यानी गुरुवार को जब बसपा ने 11वीं लिस्ट जारी की है, उसमें आजमगढ़ से मशहूद अहमद के नाम का ऐलान किया गया है।

BSP ने संतकबीरनगर में भी बदला प्रत्याशी

बसपा ने संतकबीरनगर में भी प्रत्याशी बदल दिया है। नौवीं लिस्ट में बसपा ने संतकबीरनगर से दानिश को टिकट दिया था। वहीं, अब नदीम अशरफ को उम्मीदवार बनाया दिया है। बता दें कि बहुजन समाज पार्टी भी अन्य पार्टियों की तरह लगातार प्रत्याशियों को इधर से उधर कर रही है। वहीं, कई प्रत्याशियों को टिकट देने के बाद उनका टिकट काट दिया जा रहा है।

किसको कहां से मिला टिकट

1. गोण्डा - सौरभ कुमार मिश्रा

2. डुमरियागंज - मोहम्मद नदीम मिर्जा

3. कैसरगंज - नरेन्द्र पाण्डेय

4. सन्तकबीरनगर - नदीम अशरफ

5. बाराबंकी (SC) - शिव कुमार दोहरे

6. आजमगढ़ - मशहूद अहमद



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story