×

Lok Sabha Election 2024: अब जनरल वीके सिंह ने किया चुनाव न लड़ने का ऐलान, बोले- मेरे लिए फैसला आसान नहीं था

Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है। आज ही बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने भी ऐसा ही ऐलान किया था।

aman
Written By aman
Published on: 24 March 2024 3:01 PM GMT (Updated on: 24 March 2024 3:07 PM GMT)
Lok Sabha Election 2024, Newstrack Hindi News, central minister general vk singh
X

जनरल वीके सिंह (Social Media)

Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह (General VK Singh) ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि, 'उनके लिए यह फैसला लेना आसान नहीं था। वीके सिंह ने आगे कहा कि, वह अपनी ऊर्जा और समय नई दिशाओं में ले जाना चाहते हैं, जहां देश की सेवा अलग तरीके से करेंगे।'

कानपुर से बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने रविवार (24 मार्च) को ही सोशल मीडिया पोस्ट में संलग्न चिट्ठी में लिखा था, 'आपसे विनम्र आग्रह है कि मैं वर्तमान कानपुर लोकसभा 2024 का चुनाव लड़ने का इच्छुक नहीं हूं। अत: मेरे नाम पर विचार न किया जाए।' उनके पत्र के ठीक बाद अब जनरल वीके सिंह ने बड़ा ऐलान किया।

जनरल वीके सिंह- भावनात्मक बंधन मेरे लिए अमूल्य

जनरल वीके सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, 'मैंने सैनिक के रूप में इस राष्ट्र की सेवा में अपना सारा जीवन समर्पित किया है। पिछले 10 वर्षों से, मैंने गाजियाबाद को एक विश्व स्तरीय शहर बनाने के सपने को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है। इस यात्रा में, देश और गाजियाबाद के नागरिकों के साथ-साथ भाजपा के सदस्यों का जो विश्वास और प्रेम मुझे प्राप्त हुआ है, उसके लिए मैं आभारी हूँ। यह भावनात्मक बंधन मेरे लिए अमूल्य है।

इन भावनाओं के साथ, मैंने एक कठिन, परंतु विचारपूर्ण निर्णय लिया है। मैं 2024 के चुनावों में नहीं लड़ूंगा। यह निर्णय मेरे लिए आसान नहीं था, परंतु मैंने इसे अपने दिल की गहराइयों से लिया है। मैं अपनी ऊर्जा और समय को नई दिशाओं में ले जाना चाहता हूँ, जहाँ अपने देश की सेवा अलग तरीके से कर सकूं। इस यात्रा में आपके साथी रहने के लिए मैं आप सब को दिल से धन्यवाद देता हूँ। आपके प्यार, समर्थन और विश्वास ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है। आगे भी, मैं देश और सब नागरिकों के प्रति अपनी सेवा जारी रखूंगा, बस एक नए रूप में।'


aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story