×

Lok Sabha Election 2024: मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए DM ने शुरू किया डोर टू डोर जागरूकता अभियान

Lok Sabha Election 2024:

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 22 March 2024 1:43 PM IST
Lok Sabha Election 2024
X
डीएम अभिषेक आनंद ने बुजुर्गों को माला पहनाकर किया जागरुक (Newstrack)

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में चित्रकूट की दोनों विधानसभाओं में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान के कराने लिए डोर टू डोर जागरूकता अभियान शुरू किया गया। डीएम अभिषेक आनंद एवं सीडीओ अमृत पाल कौर ने शहर के पुरानी बाजार रामलीला मैदान से प्रत्येक घरों के बाहर मतदाता जागरूकता संबंधी स्टीकर लगाकर तथा शकुंतला देवी, रोहिणी गर्ग, जयदेवी बुजुर्ग मतदाताओं को माला पहना कर मतदान करने लिए प्रेरित किया। साथ ही डोर टू डोर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम करने वाली टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो घर-घर जाकर लोगों से सम्पर्क करते हुए मतदान के लिए जागरूक करेगें, तथा प्रत्येक घर के बाहर जागरूकता संबंधी स्टीकर चस्पा कर मतदान रूपी पर्व में बढ़चढ़ का हिस्सा लेने को कहेंगे।

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने कहा कि कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर जागरूक करने के लिए 11 टीमें बनाई गई हैं, जिनकी निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नामित किये गए हैं, जो प्रतिदिन एक-एक बूथ से सम्बंधित घरों में जाकर जागरूकता अभियान चलाएंगे। उनकी मॉनिटरिंग करेंगे। डीएम ने अपील करते हुए कहा कि लोकसभा सामान निर्वाचन के पर्व में आप लोग बढ़-चढ़कर की मतदान करें एवं अपने पड़ोसियों, मित्रों, रिश्तेदारों को भी बताएं।


सीडीओ ने कहा कि निष्पक्ष व भय मुक्त होकर स्वतंत्रता पूर्वक मतदान करें, किसी प्रकार की अगर दिक्कत आ रही है इसकी सूचना कंट्रोल रूम में दें। समस्या का निस्तारण तत्काल कराया जाएगा, जिन लोग का नाम मतदाता सूची में नहीं आया और 18 साल के ऊपर हो गए हैं वह अपने बीएलओ से संपर्क कर कार्रवाई पूरी करते हुए नाम जुड़वा लें, जिससे मताधिकार का प्रयोग कर सके।


इस अवसर पर एसडीएम कर्वी सौरभ यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश द्विवेदी, उपजिलाधिकारी आलोक सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीड़ी विश्वकर्मा, अधिशासी अधिकारी कर्वी लाल जी यादव, स्वीप सुरेश प्रसाद, बूथ लेवल ऑफिसर सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा एनम आदि उपस्थित रहे।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story