×

Election 2024 : बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह दिखे आक्रामक, बोले - अब तो छुट्टा सांड हो गया हूं...

Election 2024 : लोकसभा चुनाव - 2024 को लेकर राजनीतिक दलों के नेता चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में कैसरगंज सीट से बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह बेटे करण भूषण सिंह के पक्ष में वोट मांगते हुए नजर आए। इस दौरान वह काफी आक्रामक भी नजर आए।

Rajnish Verma
Written By Rajnish Verma
Published on: 17 May 2024 8:05 AM GMT (Updated on: 17 May 2024 8:06 AM GMT)
Election 2024 : बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह दिखे आक्रामक, बोले - अब तो छुट्टा सांड हो गया हूं...
X

Election 2024 : लोकसभा चुनाव - 2024 को लेकर राजनीतिक दलों के नेता चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में कैसरगंज सीट से बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह बेटे करण भूषण सिंह के पक्ष में वोट मांगते हुए नजर आए। इस दौरान वह काफी आक्रामक भी नजर आए। उन्होंने कहा कि वह न तो रिटायर हुए हैं और न ही बूढ़े। अब तो छुट्टा सांड हो गया हूं। उन्हाेंने कहा कि अब मैं आप लोगों को पूरा समय दूंगा।द बता दें कि बीजेपी ने कैसरगंज सीट से सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर उनरके बेटे करण भूषण को प्रत्याशी बना है। भरतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष एवं बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था, इस मामले में कोर्ट ने उनके खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया था।

यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट से बेटे करण भूषण सिंह के लिए वोट मांगते हुए एक कार्यक्रम में बृजभूषण सिंह आक्रामक अंदाज में दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि अभी न वह रिटायर हुए है और न ही बूढ़े। अब तो छुट्टा सांड हो गया हूं। उन्होंने जनता को इंगित करते हुए कहा कि पहले आप लोगों से कम ही मिल पाता था, लेकिन अब पूरा समय दूंगा। उन्होंने कहा कि अब दोगुनी ताकत के साथ आप लोगों के लिए काम करूंगा। उन्होंने कहा था कि एक नारा दिया था, स्वच्छ गोंडा।

आपके लिए किसी से भी भिड़ सकता हूं

उन्हाेंने कहा कि मुझे जानकारी है कि कहां सड़क बनने की जरूरत है और कहां पुल। मुझे क्षेत्र की समस्या के बारे में पता है। उन्होंने कहा कि किसके पास घर नहीं हैं और किसके पास बिजली नहीं है, मुझे मालूम है। अभी बहुत कुछ करना है। उन्होंने कहा कि अब मैं आप लोगों के लिए किसी से भी भिड़ सकता हूं, मेरा कोई क्या कर लेगा। उन्होंने कहा कि लड़के जीत लेंगे, हमसे ज्यादा किसी के पास भी आदमी नहीं हैं।

हारने के लिए पैदा ही नहीं हुआ हूं

बता दें कि इससे पहले उन्होंने एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह कुश्ती महासंघ से इस्तीफा नहीं दिए थे, बल्कि उनका कार्यकाल पूरा हो गया था। उन्होंने कहा था कि जब चुनाव हुआ तो उनके ही करीबी संजय सिंह को जीत मिली है। 'टिकट नहीं मिलने के बाद महिला पहलवानों द्वारा कहा गया था कि वह हार गए हैं', इस पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वह हारने के लिए पैदा ही नहीं हुए हैं।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story