TRENDING TAGS :
CEC Meeting : अमेठी से राहुल और रायबरेली से प्रियंका के नाम का प्रस्ताव, अब मल्लिकार्जुन खड़गे लेंगे निर्णय
Election 2024 : कांग्रेस मुख्यालय दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई है। बैठक में रायबरेली से प्रियंका गांधी और अमेठी से राहुल गांधी की उम्मीदवारी को लेकर प्रस्ताव रखा गया है, लेकिन अब फैसला कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर छोड़ दिया गया है।
Election 2024 : लोकसभा चुनाव - 2024 सात चरणों में होना है, दूसरे चरण का चुनाव (26 April, 2024) सम्पन्न हो गया है। अब तीसरे चरण के चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच घमासान तेज हो गया है। इस बीच कांग्रेस मुख्यालय दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई है। बैठक में रायबरेली से प्रियंका गांधी और अमेठी से राहुल गांधी की उम्मीदवारी को लेकर प्रस्ताव रखा गया है, लेकिन अब फैसला कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर छोड़ दिया गया है। बता दें कि पहले बैठक का समय पहले रात साढ़े 8 बजे निर्धारित था, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की कर्नाटक से फ्लाइट में देरी होने की वजह से मीटिंग के समय भी देरी हुई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में यूपी की अमेठी और रायबरेली सीट पर उम्मीदवारों के नाम प्रस्ताव दिया गया। कांग्रेस की चुनाव समिति ने अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी का नाम प्रस्तावित किया है। चुनाव समिति ने अंतिम निर्णय गांधी परिवार पर ही छोड़ दिया था। हालांकि बताया जा रहा है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की उम्मीदवारी का फैसला अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर छोड़ दिया गया है।
इन सीटों पर भी हुई चर्चा
सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हरियाणा की 1 सीट, पंजाब की 5 सीट, हिमाचल की 2 सीट, यूपी की 2 सीट और लद्दाख की 1 सीट पर उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा हुई। इन सीटों पर जल्द की उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा सकते हैं। दरअसल इन सीटों पर 26 अप्रैल से नामांकन शुरू हो चुके हैं। बैठक में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, प्रताप सिंह बाजवा और अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
अभी करना होगा कुछ और इंतजार
हालांकि बैठक से पहले शनिवार को ही कर्नाटक में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेठी और रायबरेली की सीट को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अभी आपको कुछ दिन इंतजार करना होगा। उन्होंने कहा कि जब लोगों से मुझे उम्मदवारों के नाम मिल जाएंगे और मैं अधिसूचना पर हस्ताक्षर कर दूंगा तो इसकी घोषणा की जाएगी।