TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Loksabha Election 2024: चौथे चरण का थमा चुनावी शोर, 96 सीटों पर 13 मई को डाले जाएंगे वोट

Loksabha Election 2024: चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग होगी, जिसमें मतदाता 1717 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 11 May 2024 9:16 PM IST (Updated on: 11 May 2024 9:17 PM IST)
Loksabha Election 2024
X

Loksabha Election 2024 (Photo: Social Media)

Loksabha Election 2024: देश में 18वीं लोकसभा के लिए सात चरणों में मतदान होना है। अब तक तीन चरण के मतदान हो चुके हैं। अब चौथे चरण में उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश समेत 10 राज्यों की 96 सीटों पर सोमवार यानी 13 मई को मतदान होना है। इस चरण में यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर भी मतदान होगा। कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है। मतदाता पांच केंद्रीय मंत्री, एक पूर्व मुख्यमंत्री, दो क्रिकेटर और एक अभिनेता समेत 1717 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे, जिसका परिणाम 4 जून 2024 को मतगणना के बाद आएगा।

यहां जानिए किस राज्य की कौन-कौन-सी लोकसभा सीट पर मतदान होगा...

2024 लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में यानी 13 मई को आंध्र प्रदेश की 25, उत्तर प्रदेश की 13, तेलंगाना की 17, महाराष्ट्र की 11, मध्यप्रदेश की आठ, पश्चिम बंगाल की आठ, बिहार की पांच, झारखंड की चार, ओडिशा की चार और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर वोट डाले जाएंगे।

1- उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच लोकसभा सीट पर मतदान होना है।

2- मध्यप्रदेश

देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा।

3- आंध्र प्रदेश

अराकू, श्रीकाकुलम, विजयनगर, विशाखापट्टनम, अनकापल्ली, काकीनाडा, अमलापुरम, राजमुंदरी, नरसापुरम, एलुरु, मछलीपट्टनम, विजयवाड़ा, गुंटूर, नरसारावपेट, बापटला, ओंगोल, नंद्याल, कुरनूल, अनंतपुर, हिंदूपुर, कडप्पा, नेल्लोर, तिरूपति, राजमपेट और चित्तूर।

4- महाराष्ट्र

नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी और बीड।

5- बिहार

दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर।

6- ओडिशा

कालाहांडी, नबरंगपुर, बेरहामपुर और कोरापुट।

7- जम्मू कश्मीर-श्रीनगर।

8- झारखंड

सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू।

9- तेलंगाना

आदिलाबाद, पेद्दापल्ली, करीमनगर, निजामाबाद, हैदराबाद, मेडक, मल्काजगीरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, चेवेल्ला, महबूबनगर, नगरकुरनूल, नलगोंडा, भोंगीर, वारंगल, महबुबाबाद और खम्मम।

10-पश्चिम बंगाल

बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पुरबा, बर्धमान - दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम।



\
Snigdha Singh

Snigdha Singh

Leader – Content Generation Team

Hi! I am Snigdha Singh from Kanpur. I Started career with Jagran Prakashan and then joined Hindustan and Rajasthan Patrika Group. During my career in journalism, worked in Kanpur, Lucknow, Noida and Delhi.

Next Story