×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

निर्वाचन अधिकारी वोटर के पहचान की मानक प्रक्रिया का कड़ाई से कराएं पालन -नवदीप रिणवा

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में 13 मई को एटा के अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर एक किशोर के आठ बार वोट डालने का वीडियो वायरल हुआ था।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 20 May 2024 11:16 AM IST
Navdeep Rinwa
X

नवदीप रिणवा  (photo: social media )

Lok Sabha Election 2024: यूपी के एटा के अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर एक किशोर के आठ बार वोट डालने का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। यहां 13 मई को मतदान हुआ था। जिला निर्वाचन अधिकारी ने एटा के अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ में पुनर्मतदान की संस्तुति की है। वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा, रविवार शाम को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक व्यक्ति को एक ईवीएम पर बार-बार वोट डालते हुए दिखाया गया था। इसकी जांच कराई गई तो जांच में पता चला कि यह फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र का वीडियो है और यह विशेष रूप से एटा जिले के अंतर्गत आने वाले अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के एक गांव का वीडियो है। वीडियो में जो व्यक्ति था उसकी पहचान की गई और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि बचे हुए 3 चरणों में जो मतदान होना है, उन जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि पहचान की मानक प्रक्रिया का कड़ाई से पालन कराएं।

किशोर ने आठ बार डाले वोट, पोलिंग पार्टी के सभी कार्मिक निलंबित

लोकसभा चुनाव में 13 मई को हुए मतदान में एक किशोर के आठ बार वोट डालने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने एटा के अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ में पुनर्मतदान की संस्तुति की है। घटना का वीडियो वायरल हुआ था। पोलिंग पार्टी के कार्मिकों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं आरोपी किशोर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

दरअसल, वायरल वीडियो में एक किशोर ईवीएम पर भाजपा सांसद मुकेश राजपूत के सामने वाला बटन दबाते दिख रहा है। इसके बाद वह अपना चेहरा दिखाता है। किशोर एक के बाद एक आठ बार इसी प्रक्रिया को दोहराता दिख रहा है। वायरल वीडियो को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा कि अगर चुनाव आयोग को लगे कि ये गलत हुआ है तो वह कुछ कार्रवाई जरूर करे। नहीं तो भाजपा की बूथ कमेटी, दरअसल लूट कमेटी है। पोस्ट के बाद बड़ी संख्या में लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट करने लगे।


जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीके सिंह ने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पोस्ट को गंभीरता से लेते हुए लोक सभा निर्वाचन के 103-अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग आफिसर को मामले की जानकारी दी गई। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ने मामले में जनपद एटा के थाना नयागांव में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। यह मामला अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक पाठशाला खिरिया पमारान के बूथ संख्या 343 का है।

पोलिंग पार्टी के चारों कार्मिकों की लापरवाही को देखते हुए सभी को निलंबित कर दिया गया है। वीडियो में दिख रहे किशोर को गिरफ्तार कर जिला प्रोबेशन अधिकारी की अभिरक्षा में दे दिया गया है। निर्वाचन की शुचिता स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए दोबारा मतदान की संस्तुति की गई है।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story