TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Election Result 2024: जरा सा वोट शेयर इधर से उधर हुआ, सीटों की टैली बदल गयी

Lok Sabha Election Result 2024: 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का वोट शेयर 37.3 फीसदी था जो इस बार गिरकर 36.6 फीसदी हो गया।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani Lal
Published on: 5 Jun 2024 9:48 AM GMT
Lok sabha election result 2024
X

Lok sabha election result 2024   (photo: social media )

Lok Sabha Election Result 2024: चुनाव में एक एक वोट कितना कीमती होता है इसका अंदाजा नतीजे आने के बाद ही पता चलता है। एक एक वोट से ही किसी पार्टी का वोट शेयर बनता या बिगड़ता है। इस लोकसभा चुनाव में भाजपा का नेशनल वोट शेयर मामूली रूप से नीचे आया गिरावट जिसका असर सीटों पर पड़ गया। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का वोट शेयर 37.3 फीसदी था जो इस बार गिरकर 36.6 फीसदी हो गया। देखने में ये छोटी सी गिरावट है लेकिन इस छोटी गिरावट से भाजपा की सीटों की संख्या में उल्लेखनीय गिरावट आ गयी जो 2019 में 303 से घटकर इस बार 240 हो गई यानी 63 सीटों की कमी आई है।

दूसरी तरफ कांग्रेस ने अपने वोट शेयर में मामूली वृद्धि देखी, जो पिछले चुनाव में 19.5 फीसदी से बढ़कर 21.2 फीसदी हो गई। लेकिन इस मामूली वृद्धि से ही कांग्रेस की सीट टैली को 52 से बढ़ कर 99 तक यानी लगभग दोगुना हो गयी।

मामूली बदलाव से सीटों की संख्या में इतना बड़ा अंतर

वोट शेयर में इतने मामूली बदलाव से सीटों की संख्या में इतना बड़ा अंतर कैसे आ सकता है? ऐसा इसलिए क्योंकि राष्ट्रीय वोट शेयर राज्यों का योग है, और एक पार्टी ऐसे राज्य में वोट शेयर हासिल कर सकती है, जहां उसका आधार इतना कम है कि वोट जोड़ने पर भी सीटें नहीं जीत सकतीं, जबकि एक बेहद प्रतिस्पर्धी राज्य में समान वोट शेयर खोने पर कई सीटें गंवानी पड़ सकती हैं।

इस बार भाजपा के साथ भी यही हुआ। उदाहरण के लिए, तमिलनाडु में इसका वोट शेयर 2019 में 3.6% से बढ़कर इस बार 11.2% हो गया, लेकिन इससे इसकी सीटों की संख्या में कोई इज़ाफा नहीं हुआ। इसी तरह, पंजाब में यह 9.6% से बढ़कर 18.6% हो गया, लेकिन किसी गठबंधन के अभाव में, यह कोई सीट जीतने के लिए पर्याप्त नहीं था, इसलिए इसे अपनी दो सीटें गंवानी पड़ीं।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story