Lok Sabha Election 2024:पहले चरण के मतदान के लिए पुलिस तैयार, पुलिस बल के साथ ग्राम चौकीदार भी तैनात

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है। पुलिस विभाग ने इन आठ निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव को सफल बनाने के लिए 9 जनपदों में कुल 248 बैरियर लगाए हैं।

Seema Pal
Written By Seema Pal
Published on: 18 April 2024 10:40 AM GMT
Lok Sabha Election 2024
X

Pic - Social Media

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव-2024 के पहले चरण का मतदान कल यानी 19 अप्रैल को होना है। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए निर्वाचन अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों ने भी कमर कस ली है। पहले चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है। पुलिस विभाग ने इन आठ निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव को सफल बनाने के लिए 9 जनपदों में कुल 248 बैरियर लगाए हैं। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, जिनसे निरंतर गतिविधियों की कड़ी निगरानी की जाएगी।

पहले चरण के मतदान में कल प्रदेश के आठ लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा। जिनमें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, कैराना, नगीना लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है। इन 8 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए 7689 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल 14849 मतदेय स्थलों पर मतदान होगा।

8 जिलों में लगाएं गए 248 बैरियर

पुलिस ने प्रदेश के आठ जनपदों में कुल 248 बैरियर लगाए हैं। जबकि प्रदेश के सभी जिलों में कुल 2366 बैरियर स्थापित हो चुके हैं। इसमें पीलीभीत जनपद के अंतर्राष्ट्रीय सीमा प्रभावी क्षेत्र में 11 बैरियर स्थापित किए गए हैं जबकि सहारनपुर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, मुजफ्फनगर और पीलीभीत के अतर्राज्यीय सीमा पर 88 बैरियर लगाए गए हैं। इन सभी बैरियर पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

पुलिस बल के साथ ग्राम चौकीदार भी तैनात

सभी मतदान केंद्रों में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। जिसमें 6018 पुलिस निरीक्षक-उप निरीक्षक, 35750 मुख्य आरक्षी-आरक्षी, 24992 होमगार्ड, 60 कंपनी पीएसी बल और 220 कम्पनी सीआरपीएफ बल की तैनाती की गई है। इसके साथ ही बूथों के आसपास के क्षेत्रों की निगरानी के लिए 6764 ग्राम चौकीदार और 155 पीआरडी जवान भी तैनात किए गए हैं।

सर्विलांस और क्यूआरटी टीम का गठन

सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाते हुए प्रदेश के इन आठ जिलों में 348 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 459 स्टेटिक सर्विलांस टीम और 55 क्यूआरटी टीम का भी गठन किया गया है। जबकि प्रदेश में कुल 1824 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 1470 स्टेटिक सर्विलांस टीम और 459 क्यूआरटी टीम का गठन किया गया है। ये टीमें इन निर्वाचन क्षेत्रों में लगातार सतकर्ता के साथ चेकिंग कर रही हैं।

चुनाव में अलर्ट रहेगा सोशल मीडिया सेल

चुनाव के पहले चरण की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि पहले चरण के मतदान को सकुशलता से संपन्न कराने के लिए आठ जनपदों में अभिसूचना तंत्र और सोशल मीडिया सेल को सतर्क कर दिया गया है। साथ ही इन जिलों के पुलिस अधिकारियों और अन्य पुलिस बलों को भी ड्यूटी पर निरंतर गतिशील रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Seema Pal

Seema Pal

Content Writer

Seema Pal is a Journalist and former Anchor. As Author, She is produced a good content. She has 4 years of experience in Media as news writer. Along with entertaining, She has a good grip in politics

Next Story