×

Jaunpur: सामान्य निर्वाचन 2024 के लोकसभा चुनाव में 1,55,721 मतदाता पहली बार करेंगे मताधिकार का प्रयोग

Jaunpur News: इस लोकसभा चुनाव 2024 में जिले की सभी नौ विधान सभाओ में लगभग डेढ़ लाख से अधिक युवा मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो चुका है।

Kapil Dev Maurya
Published on: 12 March 2024 9:38 AM IST
Lok Sabha election 2024
X

Lok Sabha election 2024  (PHOTO: SOCIAL MEDIA )

Jaunpur News: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियां जिला प्रशासन की ओर से अब तेज कर दी गई है। प्रशासन से लेकर राजनैतिक तक अब आयोग द्वारा अधिसूचना जारी करने का इंतजार कर रहे है। जिला प्रशासन द्वारा नये मतदाताओ को जोड़ने और मृतक और मतदाता सूची में दर्ज डबल नाम को काटकर मतदाता सूची को अब अन्तिम रूप से फाइनल कर दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी के आंकड़े बता रहे है कि इस लोकसभा चुनाव 2024 में जिले की सभी नौ विधान सभाओ में लगभग डेढ़ लाख से अधिक युवा मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो चुका है। सभी नये मतदाताओ को पहचान पत्र भी जारी किया जा चुका है।

यहां बता दें कि चुनाव की तैयारियों में लगा जिला प्रशासन ने मतदाता सूची को जो अन्तिम रूप से फाइनल घोषित किया है उसके अनुसार जनपद की सभी नौ विधान सभाओ में कुल 35 लाख 10 हजार 362 मतदाता है। इसमें 18 लाख 23 हजार 624 पुरुष मतदाता है तो 16 लाख 86 हजार 580 महिला मतदाता है।

यहां यह भी बता दें कि जनपद जौनपुर दो संसदीय क्षेत्र वाला जिला है।73 जौनपुर संसदीय क्षेत्र सामान्य है तो 74 मछलीशहर संसदीय क्षेत्र एस सी के लिए सुरक्षित है। जौनपुर संसदीय क्षेत्र में जिले की पांच विधान सभायें है जिनका नाम जौनपुर शहर, मल्हनी, शाहगंज, बदलापुर और मुंगराबादशाहपुर शामिल है। मछलीशहर ( सु.) संसदीय क्षेत्र में जौनपुर जिले कि चार विधान सभायें मछलीशहर (सु.), मड़ियाहूँ, जफराबाद और केराकत (सु.) के अलांवा एक विधान सभा वाराणसी की जुड़ी है जो पिन्डरा के नाम से जानी जाती है।

एक आंकड़े के अनुसार दोनो संसदीय क्षेत्र के सभी दस विधान सभाओ में कुल 38 लाख 81 हजार 926 मतदाता 2024 के चुनाव में दोनो संसदीय क्षेत्र से जन प्रतिनिधियों का चुनाव बजरिए चुनाव करने जा रहे है। इसमें जौनपुर संसदीय क्षेत्र के सभी पांच विधान सभाओ में मतदाताओ की संख्या 19 लाख 58 हजार 554 है। जिसमें पुरूष मतदाताओ की संख्या 10 लाख 15 हजार 545 है और महिला मतदाताओ की संख्या 09 लाख 42 हजार 923 है और 86 नपुंसक मतदाता है। इसी तरह सरकारी आंकड़े बता रहे है कि मछलीशहर (सु.) संसदीय क्षेत्र में भी वाराणसी की पिन्डरा विधान सभा एवं जौनपुर की चार विधान सभाओ के कुल मतदाताओ की संख्या 19 लाख 23 हजार 872 है जिसमें 10 लाख 06 हजार 760 पुरुष मतदाता है और 09 लाख 17 हजार 026 महिला मतदाताओ की संख्या है। इसमें जौनपुर की चार विधान सभाओ के मतदाताओ की संख्या 15 लाख 51 हजार 808 है और वाराणसी के पिन्डरा विधान सभा के मतदाताओ के संख्या 03 लाख 72 हजार 064 है।

मतदाताओ की संख्या बढ़ाने में जुटे जिला प्रशासन

लगभग विगत दो माह से मतदाताओ की संख्या बढ़ाने में जुटे जिला प्रशासन के अधिकारी एवं राजस्व विभाग की टीम ने जौनपुर की सभी नौ विधान सभाओ में 01 लाख 55 हजार 721 मतदाताओ को बढ़ाने का काम किया है तो 01 लाख 30 हजार 455 बोगस मतदाताओ का नाम मतदाता सूची से काटा गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान ने बताया की 2924 के चुनाव में विगत वर्षो की मतदाता सूची की अपेक्षा इस बार 41 हजार मतदाताओ को बढ़ाने का काम जिला प्रशासन ने किया है।

चुनाव की तैयरियों के तहत जिला प्रशासन ने पूरे जनपद को 261 सेक्टर में विभाजित करते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेटो की तैनाती कर दी है ताकि क्षेत्र का भ्रमण कर स्थितियों की जांच पड़ताल कर ले ताकि चुनाव को शान्तिपूर्ण ढंग सम्पन्न हो सके।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story