×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: शहर में वोट डालने नहीं निकल रहे लोग, मतदान केंद्रों पर भीड़ कम

Lucknow News: मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसरा है। एलयू के कला एवम शिल्प महाविद्यालय में बने मतदान केंद्र पर बड़ी संख्या में मतदाता नजर आए।

Abhishek Mishra
Published on: 20 May 2024 12:37 PM IST (Updated on: 20 May 2024 8:08 PM IST)
Lucknow News: शहर में वोट डालने नहीं निकल रहे लोग, मतदान केंद्रों पर भीड़ कम
X
ख़ाली पड़े मतदान केंद्र (फोटो: न्यूज़ट्रैक)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सुबह मतदान शुरू हो गया है। अब तक शांतिपूर्वक ढंग से मतदान प्रक्रिया जारी है। किसी मतदान केंद्र पर कोई घटना नहीं हुई है। शहर में वोटर बड़ी संख्या में नहीं दिखा रहे हैं। अधिकतर मतदान केंद्रों पर सन्नाटा दिखाई पड़ रहा है।

राजधानी के जनता गर्ल्स इंटर कॉलेज, जनता बॉयज इंटर कॉलेज, आलमबाग सिंधी कॉलेज, राजेंद्रनगर स्थित नवयुग इंटर कॉलेज, चंद्र नगर आलमबाग में कम संख्या में मतदाता दिखे।



इसके अलावा दुगावा के तीन पोलिंग बूथों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है। चौक क्षेत्र में स्थित इरम कॉलेज तथा कालीचरण पीजी कॉलेज में पहले वोटिंग के दौरान काफी भीड़ होती थी लेकिन इस बार ऐसा देखने को नहीं मिला। मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसरा है। एलयू के कला एवम शिल्प महाविद्यालय में बने मतदान केंद्र पर बड़ी संख्या में मतदाता नजर आए। यहां लंबी कतारें देखने को मिलीं। इसके ठीक बगल बने वास्तुकला एवम योजना संकाय में भी वोटरों की लाइन लगी हुई है।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story