TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hapur News: लोकसभा चुनाव की वोटिंग और काउंटिंग के दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें

Hapur News: 4 जून को हापुड़ की नवीन मंडी में होने वाली मतगणना के दौरान भी शराब की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 23 April 2024 8:39 AM IST
Liquor shops will remain closed
X

बंद रहेंगी शराब की दुकानें  (photo: social media )

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ में 26 अप्रैल को नगर की जनता नई सरकार चुनने के लिए मतदान करने जाएगी। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदान और मतगणना के दौरान शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से जनपद में प्रतिबंध लगाया गया है। जनपद की निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए 24 अप्रैल की शाम 6 बजे से 26 अप्रैल की शाम 6 बजे तक मतदान खत्म होने तक जनपद में शराब, बीयर और भाँग मादक पदार्थों की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी।

24 से 26 अप्रैल को यह दुकानें रहेंगी बंद

डीएम प्रेरणा शर्मा के मुताबिक, 24 अप्रैल से 26 अप्रैल तक शराब जनपद में न ही खरीदी जा सकती है न ही बेची जा सकती है। वही 4 जून को हापुड़ की नवीन मंडी में होने वाली मतगणना के दौरान भी शराब की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी। इस दौरान जनपद की सभी देशी मदिरा शराब, विदेशी मदिरा, बीयर शॉप , मॉडल शॉप, भांग की दुकानें, शराब थोक अनुज्ञापन, सैनिक कैंटीन, बार होटल बंद रहेंगे।

शराब की बिक्री करते पाए जाने पर होंगी विभागीय कार्यवाही

डीएम प्रेरणा शर्मा नें बताया की निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में यह कदम उठाया गया है। डीएम का कहना है कि देश के हर व्यक्ति को अपने मत का इस्तमाल जरूर करना चाहिए। साथ ही अगर कोई भी शराब बंदी के इस आदेश का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले 24 अप्रैल शाम छह बजे से लेकर 26 अप्रैल शाम 6 बजे तक शराब की बिक्री पर रोक रहेगी।4 जून को काउंटिंग के दिन भी शराब बिक्री पर रोक रहेगी।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story