TRENDING TAGS :
Lok Sabha Chunav 2024: भाजपा ने रविंद्र कुशवाहा पर जताया भरोसा, सलेमपुर में तीसरी बार फिर से कमल खिलाने की तैयारी
Lok Sabha Chunav 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प अबकी बार 400 पार के संकल्प को पूरा करूँगा
Lok Sabha Chunav 2024: भाजपा ने तीसरी बार रविंद्र कुशवाहा पर जताया भरोसा तमाम कयासों को दरकिनार कर भाजपा ने सलेमपुर लोकसभा सीट से रविंद्र कुशवाहा को प्रत्याशी बना दिया,दो बार से सलेमपुर से भाजपा के सांसद रविंद्र कुशवाहा को प्रत्याशी बनाये जाने कि घोषणा हुई, उनके समर्थको मे ख़ुशी कि लहर दौड़ गयी, समर्थको ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ख़ुशी का इजहार किया।सड़को पर पटाखे फोड़े अबीर ग़ुलाल लगाए,गौरतलब है क़ि रविन्द्र कुशवाहा 2014 मे पहली बार चुनाव मे मैदान मे भजपा से चुनाव लड़े और बसपा के प्रत्याशी रविशंकर सिंह को पराजित किया ,2019 के चुनाव मे भाजपा ने पुनः रविन्द्र कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया और रविन्द्र कुशवाहा कमल खिलाकर पुनः भाजपा के झोली डाल दिया,रविन्द्र कुशवाहा ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प अबकी बार 400 पार के संकल्प को पूरा करूँगा तथा अधूरे कार्यों को पूरा करने का काम करूँगा।
तीसरी बार प्रत्याशी बनाये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री आदित्य नाथ तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रति आभार जताया अन्य दावेदारों पर भारी पड़ा जातिगत समीकरण सलेमपुर लोकसभा सीट कुशवाहा बाहुल्य होने के कारण भाजपा ने अन्य दावेदारों को दरनिकार करते हुए जातिगत समीकरण को तावज्जो देते हुए रविंद्र कुशवाहा को प्रत्याशी बना दिया, बताते चले क़ि इस लोकसभा सीट मे तीन बिधानसभा बलिया का बॉसडीह, सिकंदरपुर तथा बेल्थरा रोड तथा देवरिया के भाटपाररानी और सलेमपुर बिधानसभा शामिल है।
जीवन भर पिता रहे समाजवादी, पुत्र ने उन्ही गढ़ मे दो बार खिलाया कमल
2024 के चुनाव मे हैट्रिक लगाने की रविन्द्र कुशवाहा के सामने चुनौती लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी रणनित बनाया है सलेमपुर से साप कांग्रेस गठबंधन ने अभी अपना प्रत्याशी नहीं घोषित किया है माना जा रहा है गठबंधन भी यहां रविन्द्र कुशवाहा के सामने कड़ी टक्कर देने की कोशिश करेगा और रविन्द्र कुशवाहा के हैट्रिक के रथ को रोकने की कौशिक मे रहेगा ऐसे मे रविन्द्र कुशवाहा के सामने हैट्रिक लगाने की चुनौती है।जीवन भर पिता रहे समाजवादी, पुत्र ने उन्ही गढ़ मे दो बार खिलाया कमल तीसरी बार कमल खिलाने की तैयारी।रविंद्र कुशवाहा के पिता स्व हरिकेवल प्रसाद जीवन भर समाजवादी नेता रहे।
शोषितो दवे कुचलो की आवाज बनकर सलेमपुर मे समाजवादी पार्टी की साईकिल की सवारी करते हुए 4बार सांसद और दो बार विधायक रहेहरिकेवल प्रसाद के 2012 मे मृत्यु होने के बाद पिता के बिरासत को सँभालते हुए रविन्द्र कुशवाहा राजनीति मे सक्रिय होकर अपना जनसम्पर्क तेज कर दिया,2014के चुनाव मे समाजवादी पार्टी ने रविन्द्र कुशवाहा को टिकट नहीं दिया जिससे समाजवादी पार्टी से नाराज होकर रविन्द्र कुशवाहा ने भाजपा का दामन थाम लिया और भाजपा ने रविंद्र कुशवाहा को सलेमपुर से प्रत्याशी बनाकर चुनाव उतार दिया जनता ने रविन्द्र कुशवाहा को भारी मतो से जिताकर सदन मे भेजनें का काम किया और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व सांसद हरिबंश सहाय पराजित हुए, समाजवादी पार्टी की एक भूल ने उसके गढ़ मे कमल खिलाने का काम किया।