×

Lok Sabha Eelection Results : कैसरगंज से भाजपा प्रत्‍याशी करण भूषण स‍िंह जीते

Kaiserganj Lok Sabha Seat : उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी करण भूषण सिंह ने जीत दर्ज की है, दूसरे नंबर पर सपा के भगतराम मिश्र रहे।

Rajnish Mishra
Written By Rajnish Mishra
Published on: 4 Jun 2024 10:30 AM GMT (Updated on: 4 Jun 2024 12:34 PM GMT)
Lok Sabha Eelection Results : कैसरगंज से भाजपा प्रत्‍याशी करण भूषण स‍िंह जीते
X

Kaiserganj Lok Sabha Seat : उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी करण भूषण सिंह ने जीत दर्ज की है, दूसरे नंबर पर सपा के भगतराम मिश्र रहे। बता दें कि बीजेपी ने यहां से बृजभूषण सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे करण भूषण को टिकट दिया गया था।

भारतीय जनता पार्टी से कैसरगंज लोकसभा सीट से करण भूषण सिंह ने 1,48,843 वोटों से जीत हासिल की है, उन्हें 5,71,263 मत मिले हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के भगत राम को 4,22,420 वोट हासिल हुए हैं, वह दूसरे नंबर पर रहे हैं। बहुजन समाजपार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र पांडे ने 44,279 मता हासिल किए हैं।

पहली बार उतरे चुनाव मैदान में

बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह, बृजभूषण शरण सिंह के बेटे हैं, वह पहली बार किसी चुनाव को लड़ा है। वह डबल ट्रैप शूटिंग के नेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं। बीजेपी के नेता एवं सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था, इसके बाद उन्होंने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इस मामले में बीजेपी की भी किरकरी हुई थी। इसके बाद उनके बेटे करण भूषण सिंह ने भी उपाध्यक्ष का पद छोड़ दिया था। हालांकि करण भूषण सिंह यूपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story