TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lok Sabha Election 2024: 102 सीटों पर पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, आज से होंगे नामांकन

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड सहित 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों के उम्मीद आज से नामांकन दाखिल कर सकेंगे।

Jugul Kishor
Published on: 20 March 2024 8:16 AM IST (Updated on: 20 March 2024 8:36 AM IST)
Lok Sabha Election 2024
X

Lok Sabha Election 2024 (Pic: Social Media)

Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है, पूरा चुनाव सात चरणों में कंप्लीट होगा। इस बीच आज यानि बुधवार (20 मार्च) को पहले चरण की 102 लोकसभा सीटों के लिए अधिसूचना जारी है। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), बिहार (Bihar), पश्चिम बंगाल (West Bengal), उत्तराखंड (Uttarakhand) सहित 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों के उम्मीदवार आज से नामांकन दाखिल कर सकेंगे। पहले चरण में 21 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है जबकि चुनाव परिणाम सभी के साथ 4 जून को ही आएंगे।

प्रत्याशी कब तक कर सकेंगे नामांकन

बता दें कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए पहले चरण की जिन 21 राज्यों की 102 सीटों पर नामांकन शुरू हो रहा है, उसमें बिहार में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 28 मार्च है। इसके अलावा बाकी 20 राज्यों में 27 मार्च तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा। नामांकन वापस लेने की तारीख 30 मार्च है जबकि बिहार में दो अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।

पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) की 2, बिहार (Bihar) की 4, असम (Assam) की 4, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की 1, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की 6, महाराष्ट्र (Maharashtra) की 5, मणिपुर (Manipur) की 2, मेघालय (Meghalaya) की 2, मिजोरम (Mizoram) की 1, नागालैंड (Nagaland) की 1, राजस्थान (Rajasthan) की 12, सिक्किम (Sikkim) की एक, तमिलनाडु (Tamil Nadu) की 39, त्रिपुरा (Tripura) की एक, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 8, उत्तराखंड (Uttarakhand) की 5, पश्चिम बंगाल (West Bengal) की 3, अंडमान एंड निकोबार (Andaman and Nicobar) की 1, जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की 1, लक्षद्वीप (Lakshadweep) की 1 और पुडुचेरी (Puducherry) की 1 लोकसभा सीट शामिल है।

सात चरणों में होगा लोकसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव 7 चरणों में सम्पन्न होगा। 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी। दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां 20 मई, छठवां 25 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा। वहीं, चुनाव परिणाम 4 जून 2024 को आएंगे।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story