×

Lok Sabha Election 2024 Voting highlights: छुटपुट हिंसा के बीच 102 सीटों का रण संपन्न, बंगाल-त्रिपुरा में खूब दबी EVM

Lok Sabha Election 2024 Voting: पहले चरण के चुनाव खत्म होते ही कई केंद्रीय मंत्रियों, पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित कई दिग्गजों की किस्मत का ताला ईवीएम में कैद हो गया है, जिसका फैसला अब 4 जून होगा।

Viren Singh
Published on: 19 April 2024 6:47 PM IST (Updated on: 19 April 2024 8:41 PM IST)

Lok Sabha Election 2024 Voting Highlights: देश में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabh Election) का मंच तैयार है। लोगों और राजनीति दल का इसका इंतजार था, वह घड़ी गई। शुक्रवार, 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए। मतदान सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक चला। मणिपुर में वोटिंग सुबह 7 से लेकर शाम 5 बजे तक हुई। देश में कुछ राज्यों में छुटपुट हिंसाओं को छोड़ दें तो पहले चरण का मतदान शांतिपूर्व संपन्न हुआ। पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग जबरदस्त तैयारियां की थीं। पुलिंग बुथों पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथों पर अति फोर्स बल की तैनाती रही।

यूपी 80 में से 8 सीटों पर, कुल 102 सीटों पर डाले गए वोट

चुनाव आयोग के कार्यक्रम के अनुसार, 2024 का लोकसभा चुनाव सात चरणों में होगा। 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे। पहले चरण देश की कुल 102 सीटों पर वोट पडे़। इसमें तमिलनाडु की सभी 39 सीट, उत्तराखंड की 5, अरुणाचल प्रदेश की 2 और राजस्थान की 25 में से 12, महाराष्ट्र की 5 सीट, असम की 5 सीट, बिहार की 4 सीट, मध्य प्रदेश की 6 सीटो, उत्तर प्रदेश की 8 सीट, पश्चिम बंगाल की 3 सीट और त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर और और की एक-एक सीट मतदान हुआ।

इन राज्यों पर टीकी बीजेपी की निगाहें

फस्ट फेज की वोटिंग में भाजपा की निगाहें तमिलनाडु राज्य पर रहीं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य प्रमुख के अन्नामलाई के नेतृत्व में भगवा पार्टी ने अपना वोट और सीट शेयर बढ़ाने के लिए अपना पूरा जोर लगाया। पहले चरण के चुनाव खत्म होते ही कई केंद्रीय मंत्रियों, पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित कई दिग्गज लोगों की किस्मत का ताला ईवीएम में कैद हो गया है, जिसका फैसला अब 4 जून होगा।

'लोकसभा चुनाव के पहले चरण की मतदान से जुड़ी पल-पल खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें आप न्यूजट्रैक के साथ...'

Live Updates

  • योग गुरु रामदेव ने डाला वोट
    19 April 2024 10:09 AM IST

    योग गुरु रामदेव ने डाला वोट

    Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: योग गुरु बाबा रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। बता दें लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तराखंड की सभी सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।

  • 19 April 2024 10:07 AM IST

    101 फीसद विश्वास है कि मैं अच्छे अंतर से जीतूंगा

    Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: केंद्रीय मंत्री और नागपुर से बीजेपी उम्मीदवार नितिन गडकरी ने कहा कि हम आज लोकतंत्र का त्योहार मना रहे हैं। हर किसी को मतदान करना चाहिए, यह हमारा मौलिक अधिकार भी है और कर्तव्य भी है। आप किसी को भी वोट दे सकते हैं, लेकिन वोट डालना महत्वपूर्ण है। गडकरी ने कहा कि मुझे 101 फीसद विश्वास है कि मैं अच्छे अंतर से जीतूंगा। यह बातें उन्होंने वोट डालने के बाद कही।

  • 19 April 2024 9:55 AM IST

    21 राज्यों में इतने फीसदी हुआ मतदान

    Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में जारी मतदान में सुबह 9 बजे तक 21 राज्यों में सबसे अधिक वोटिंग फीसदी पश्चिम बंगाल का रहा है, यहां पर 51.09 फीसदी वोट पड़े हैं, जबकि सबसे कम वोट फीसदी अरुणाचल प्रदेश का 4.95 फीसदी रहा है। इसके अलावा पहले चरण की यूपी में 8 सीटों पर वोटिंग फीसदी 12.22 फीसदी रहा है। त्रिपुरा में 13.62 फीसदी, तमिलनाडु में 8.21 फीसदी, सिक्किम में 6.63 फीसदी, राज्यस्थान में 10.67 फीसदी, पुडुचेरी में 7.49 फीसदी, नागलैंड में 7.79 फीसदी, मिजोरम 13.2 में फीसदी, मेघायल में 13.71 फीसदी, मणिपुर में 11.91 फीसदी, महाराष्ट्र में 6.98 फीसदी, एमपी में 15 फीसदी, लक्ष्यद्वीप ममें 5.59 फीसदी, जम्मू-कश्मीर में 10.43 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 12.02 फीसदी, बिहार में 9.23 फीसदी, असम में 11.51 फीसदी व अरुणाचल प्रदेश में 6.69 फीसदी वोट पड़े हैं।

  • पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने किया वोट
    19 April 2024 9:24 AM IST

    पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने किया वोट

    Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और रामनाथपुरम लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार ओ पन्नीरसेल्वम ने थेनी में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में अपना वोट डाला। उसके बाद उन्हें अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई। ओ. पन्नीरसेल्वम भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर एआईएडीएमके से जयापेरुमल, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग से के नवस्कनी और नाम तमिलर काची से चंद्रप्रभा प्रमुख उम्मीदवार हैं।

  • नवविवाहित जोड़ा वोटा डालने पहुंचा
    19 April 2024 9:15 AM IST

    नवविवाहित जोड़ा वोटा डालने पहुंचा

    Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: उत्तराखंड के एक नवविवाहित जोड़े ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए पौढ़ी गढ़वाल के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। बता दे पहले चरण की वोटिंग जारी है। राज्य में सभी सीटों पर मतदान किया जा रहा है।

  • देहरादून में तीन पीढ़ियों ने एक साथ डाला वोट
    19 April 2024 9:12 AM IST

    देहरादून में तीन पीढ़ियों ने एक साथ डाला वोट

    Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: लोकसभा चुनाव के लिए डाले जा रहे उत्तराखंड में वोट के दौरान एक मतदान केंद्र पर अनोखा नजारा देखने को मिला। देहरादून पर बने एक पोलिंग केंद्र पर तीन पीढ़ियां एक साथ वोट डालने पहुंचीं। तीन पीढ़ियों में प्रभा शर्मा, उनकी बेटी प्रीति कौशिक और पोती शमिता कौशिक और साक्षी कौशिक ने परिवार के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बता दें कि पहले चरण के चुनाव उत्तराखंड में सभी लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।

  • मतदाता ही भारत के निर्माता
    19 April 2024 9:07 AM IST

    मतदाता ही भारत के निर्माता

    Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: राजस्थान पर जारी लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान राजस्थान के मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने जयपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह बहुत बड़ा चुनाव है। यह कोई छोटा चुनाव नहीं है. यह दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश का चुनाव है, यह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र और नेतृत्व का चुनाव है। पीएम मोदी की यह तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है। 'मतदाता ही भारत के निर्माता है।

  • मोटरसाइकिल से वोट डालने पहुंचे मुख्यमंत्री
    19 April 2024 9:03 AM IST

    मोटरसाइकिल से वोट डालने पहुंचे मुख्यमंत्री

    Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए डाले जा रहे वोट के दौरान पुडुचेरी के सीएम एन रंगासामी का शुक्रवार को अलग ही अंदाज देखने को मिला। सीएम मोटरसाइकिल पर सवार होकर पुडुचेरी के डेलार्शपेट में बने मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सीएम को मोटरसाइकिल पर देखकर सभी आश्चर्यचकित हो गए।

  • 19 April 2024 8:49 AM IST

    कूच बिहार के मतदान केंद्र पर हिंसक झड़प

    Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी के बीच पश्चिम बंगाल के कूच बिहार के चंदामारी में मतदान केंद्र के सामने पथराव हुआ है।

  • सीएम स्टालिन ने चेन्नई में डाला वोट
    19 April 2024 8:47 AM IST

    सीएम स्टालिन ने चेन्नई में डाला वोट

    Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: तमिलनाडु के सीएम और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने चेन्नई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है। बता दें लोकसभा चुनाव के पहले चरण में तमिलनाडु की सभी सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।



Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story