×

Lok Sabha Election 2024 Voting highlights: छुटपुट हिंसा के बीच 102 सीटों का रण संपन्न, बंगाल-त्रिपुरा में खूब दबी EVM

Lok Sabha Election 2024 Voting: पहले चरण के चुनाव खत्म होते ही कई केंद्रीय मंत्रियों, पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित कई दिग्गजों की किस्मत का ताला ईवीएम में कैद हो गया है, जिसका फैसला अब 4 जून होगा।

Viren Singh
Published on: 19 April 2024 6:47 PM IST (Updated on: 19 April 2024 8:41 PM IST)

Lok Sabha Election 2024 Voting Highlights: देश में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabh Election) का मंच तैयार है। लोगों और राजनीति दल का इसका इंतजार था, वह घड़ी गई। शुक्रवार, 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए। मतदान सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक चला। मणिपुर में वोटिंग सुबह 7 से लेकर शाम 5 बजे तक हुई। देश में कुछ राज्यों में छुटपुट हिंसाओं को छोड़ दें तो पहले चरण का मतदान शांतिपूर्व संपन्न हुआ। पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग जबरदस्त तैयारियां की थीं। पुलिंग बुथों पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथों पर अति फोर्स बल की तैनाती रही।

यूपी 80 में से 8 सीटों पर, कुल 102 सीटों पर डाले गए वोट

चुनाव आयोग के कार्यक्रम के अनुसार, 2024 का लोकसभा चुनाव सात चरणों में होगा। 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे। पहले चरण देश की कुल 102 सीटों पर वोट पडे़। इसमें तमिलनाडु की सभी 39 सीट, उत्तराखंड की 5, अरुणाचल प्रदेश की 2 और राजस्थान की 25 में से 12, महाराष्ट्र की 5 सीट, असम की 5 सीट, बिहार की 4 सीट, मध्य प्रदेश की 6 सीटो, उत्तर प्रदेश की 8 सीट, पश्चिम बंगाल की 3 सीट और त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर और और की एक-एक सीट मतदान हुआ।

इन राज्यों पर टीकी बीजेपी की निगाहें

फस्ट फेज की वोटिंग में भाजपा की निगाहें तमिलनाडु राज्य पर रहीं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य प्रमुख के अन्नामलाई के नेतृत्व में भगवा पार्टी ने अपना वोट और सीट शेयर बढ़ाने के लिए अपना पूरा जोर लगाया। पहले चरण के चुनाव खत्म होते ही कई केंद्रीय मंत्रियों, पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित कई दिग्गज लोगों की किस्मत का ताला ईवीएम में कैद हो गया है, जिसका फैसला अब 4 जून होगा।

'लोकसभा चुनाव के पहले चरण की मतदान से जुड़ी पल-पल खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें आप न्यूजट्रैक के साथ...'

Live Updates

  • 19 April 2024 7:45 AM IST

    मतदान केंद्र के बाथरूम में मिला CRPF का जवान शव

    Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: फस्ट फेज की वोटिंग में पश्चिम बंगाल में भी वोट डाले रहे हैं। राज्य के माथाभांगा स्थित एक मतदान केंद्र के बाथरूम में CRPF का जवान का शव बरामद हुआ है। हालांकि मौत कैसे हुई है, यह भी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।

  • 19 April 2024 7:41 AM IST

    रिकॉर्ड संख्या में लोगों करें मतदान

    Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: लोकसभा चुनाव का महासंग्राम शुरू हो चुका है। आज पहले चरण के वोट डाले जा रहे हैं। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव आज से शुरू हो रहे हैं! 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान हो रहा है, मैं इन सीटों पर मतदान करने वाले सभी लोगों से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं। पीएम मोदी ने एक्स से लोगों से अधिक वोट करने की अपील की। 



  • 19 April 2024 7:36 AM IST

    दक्षिण चेन्नई से बीजेपी उम्मीदवार साउंडराजन ने डाला वोट

    Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: तमिलनाडु के दक्षिण चेन्नई से बीजेपी उम्मीदवार तमिलिसाई साउंडराजन अपना वोट डालने के लिए चेन्नई के सालिग्रामम में एक मतदान केंद्र पर पहुंची और अपना वोट कास्ट किया है।



     


  • 19 April 2024 7:29 AM IST

    पूर्व मुख्‍यमंत्री पलानीस्वामी ने किया मतदान

    Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: तमिलनाडु के पूर्व मुख्‍यमंत्री और एआईएडीएमके नेता एडप्पादी केपलानीस्वामीने सलेम के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।  बाद  उंगली पर लगी स्‍याही को दिखाते हुए लोगों से मतदान करने की अपील की।


  • 19 April 2024 7:27 AM IST

    वोट से तय करें देश का भविष्य

    Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: लोकसभा चुनाव में मतदान की आहूति देने के बाद मीडिया से बात करते हुए मोहन भागवत ने कहा कि आज मैंने जो पहला काम किया वह वोट देना था। मतदान हमारा कर्तव्य भी है और अधिकार भी। हम मतदान के माध्यम से अपने देश का अगले पांच साल का भविष्य तय करते हैं और इसलिए सभी को मतदान करना चाहिए।

  • 19 April 2024 7:22 AM IST

    मोहन भागवत ने डाला वोट

    Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। महाराष्ट्र के नागपुर में वोट डाले जा रहे हैं। मतदान केंद्र पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत वोटिंग शुरू होते ही अपना वोट कास्ट किया। यहां से भाजपा से केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस से विकास ठाकरे चुनाव मैदान में हैं।



Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story