TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lok Sabha Election Voting: तीसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग समाप्त, शाम 6 बजे तक 60.19 फीसदी वोटिंग

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान समाप्त हो गया है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 11 राज्यों की 93 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई।

Viren Singh
Written By Viren Singh
Published on: 7 May 2024 6:03 PM IST (Updated on: 7 May 2024 7:31 PM IST)

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान समाप्त हो गया है। तीसरे चरण के मतदान के तहत सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 11 राज्यों की 93 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई। पहले चरण का मतदान बीते 19 अप्रैल को था। इस फेज में 66.14 प्रतिशत वोटिंग हुई, जबकि दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 66.71 फीसदी मतदान हुआ था। तीसरे चरण की वोटिंग के साथ आज 284 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है। राजनीतिक जानकारों के अनुसार, इन तीन फेज के मतदान के बाद अगली सरकार का रुख तय हो जाएगा।

इन हाई प्रोफाइल सीटों पर वोटिंग जारी

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कई दिग्गजों की साख दांव पर है। इस फेज में एमपी के विदिशा सीट से शिवराज सिंह चौहान, गुना शिवपुरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजगढ़ से दिग्विजय सिंह इस फेज में चुनावी मैदान में हैं। यूपी की कुछ हॉटसीटें भी इस चरण में शामिल हैं। तीसरे चरण में मुलायम परिवार के अक्षय यादव, डिंपल यादव, आदित्य यादव के राजनीतिक किस्मत का फैसला कल ईवीएम की पेंटी में बंद हो जाएगा। इनके अलावा राजवीर सिंह, गृहमंत्री अमित शाह जैसे दिग्गज इस फेज में चुनावी मैदान में हैं।

जानें किस राज्य में कहां हो रही आज वोटिंग

उत्तर प्रदेश: संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सिकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, ओनला और बरेली।

गुजरात: कच्छ, बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आनंद, भरूच, बारडोली, नवसारी, वलसाड, खेड़ा, दहोद, वडोदरा, पंचमहल और छोटा उदयपुर।

कर्नाटक: चिक्कोडी, बेलगाम, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे, बागलकोट और शिमोगा।

महाराष्ट्र: रायगढ़, बारामती, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, माढा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हातकणंगले।

मध्‍यप्रदेश: मुरैना, भिंड, ग्वालियर , गुना , सागर , विदिशा , भोपाल, राजगढ़ और बैतूल।

छत्तीसगढ़: सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर।

बिहार: झांझरपुर, सौपाल, अरेरिया, मधेपुरा और खगड़िया।

असम: कोकराझार, धुबरी, बारपेटा और गुवाहाटी।

दमन और दीव: दादरा एवं नगर हवेली।

गोवा: उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा।

पश्चिम बंगाल: मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद।

Live Updates

  • मतदान दल के अधिकारियों बने केंद्रों का लिया जायजा
    7 May 2024 12:21 PM IST

    मतदान दल के अधिकारियों बने केंद्रों का लिया जायजा

    Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान भीषण गर्मी में हो रहा है। ऐसे में कर्नाटक के कालाबुरागी में बने पोलिंग बूथ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मतदान दल के अधिकारी मतदान केंद्रों पर पहुंचे हैं। मतदान केंद्र की बारीकियां पखने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर फ़ौज़िया तरन्नुम ने कहा कि जिले भर के 9 मस्टरिंग केंद्रों पर सभी टीमें पहले ही इकट्ठी हो चुकी हैं। सभी पोलिंग पार्टियां आ चुकी हैं। मशीनें और अंतिम सामग्री तैयार हैं। हर मस्टरिंग सेंटर पर हमने विशेष सावधानी बरती है। गर्मी में चल रही लू को देखते हुए एक एम्बुलेंस और मेडिकल टीम तैयार है। कालाबुरागी संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केंद्र में हमने छायादार क्षेत्रों की पहचान की है, वहां पानी और ओआरएस उपलब्ध होगा है।

  • अखिलेश यादव ने पत्नी संग डाला वोट
    7 May 2024 12:11 PM IST

    अखिलेश यादव ने पत्नी संग डाला वोट

    Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव, उनकी पत्नी और मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने उत्तर प्रदेश के सैफई में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है।

  • गौतम अडानी ने परिवार संग डाला वोट
    7 May 2024 12:08 PM IST

    गौतम अडानी ने परिवार संग डाला वोट

    गुजरात में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी 26 में से 25 सीटों पर तीसरे चरण में वोट डाले जा रहा है। सूरत की सीट भाजपा निर्विरोध जीत हासिल की है, इसलिए 25 सीटों पर चुनाव हो रहा है। इस दौरान अहमदाबाद में अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अदानी ने यहां पर बने एक पोलिंग बूथ पर पहुंचक अपने परिवार के संग मताधिकार का प्रयोग किया।

  • 7 May 2024 12:00 PM IST

    11 बजे तक 25 फीसदी से अधिक का मतदान

    Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting: चुनाव आयोग के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 11 राज्यों की 93 फीसदी के सुबह 11 बजे तक के मतदान फीसदी के आंकड़े सामने आ गए हैं। वोटिंग के बीच पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद में भाजपा और टीएमसी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। हालांकि इससे बंगाल में वोटिंग फीसदी में कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। राज्य के लोग घरों से निकलकर पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं, इससे मतदान फीसदी बढ़ा है। देश में बंगाल में सबसे अधिक मतदान हुआ है, जबकि महाराष्ट्र में सबसे कम 118.18 फीसदी वोट पड़े हैं। देश भर में 11 बजे तक 25.41 फीसदी वोट पड़े हैं।

    राज्यों वार जानिए कितने प्रतिशत हुआ मतदान

    राज्य—वोटिंग फीसदी

    उत्तर प्रदेश- 26.12 फीसदी

    असम-27.34

    बिहार-24.41

    छत्तीसगढ़-29.90

    दादर एवं नागर हेवली और दमन एवं द्वीप-24.69

    गोवा-30.94

    गुजरात-24.35

    कर्नाटक-24.48

    मध्य प्रदेश- 30.21

    महाराष्ट्र- 18.18

    पश्चिम बंगाल- 32.82 फीसदी वोट पड़े हैं।

  • 7 May 2024 11:25 AM IST

    सभी मतदाता उत्साह और उमंग के साथ करें वोट

    Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting: पीएम ने रैली में आए हुए लोगों से कहा कि आज देश में तीसरे चरण का मतदान चल रहा है और मैं भी सुबह-सुबह जल्दी वोट देकर यहां आया हूं। लोकतंत्र में एक नागरिक के नाते मेरा जो कर्तव्य है, उसको मैंने निभाया है। मेरा सभी मतदाताओं से विनम्र अनुरोध है कि बड़े उत्साह और उमंग के साथ आपको भारी संख्या में मतदान करना चाहिए।


  • खरगोन में मोदी ने गिनाई एक वोट की ताकत
    7 May 2024 11:22 AM IST

    खरगोन में मोदी ने गिनाई एक वोट की ताकत

    Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting: भारत में जारी तीसरे चरण की वोटिंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। मध्य प्रदेश में भी कुछ सीटों पर तीसरे चरण पर मतदान हो रहा है। खरगोन में पीएम मोदी ने रैली में जनता से कहा कि आपके एक वोट ने भारत को 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया, भारत का वैश्विक प्रभाव बढ़ाया, 70 साल बाद धारा 370 को हटाया, एक आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनाया, महिलाओं को आरक्षण दिया, भ्रष्टाचारियों को जेल पहुंचाया भेजा है। आपके एक वोट ने मुफ्त राशन और इलाज की गारंटी दी, युवाओं का भविष्य संवारा, असीमित अवसर पैदा किए, 25 करोड़ लोगों को गरीबी से मुक्ति दिलाई, आपके एक वोट ने 500 साल के लंबे इंतजार को समाप्त किया और रामलला का भव्य मंदिर बनवाया है।

  • बीजेपी प्रत्याशी डेम्पो ने किया मतदान
    7 May 2024 11:07 AM IST

    बीजेपी प्रत्याशी डेम्पो ने किया मतदान

    Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting: गोवा के पणजी में दक्षिण गोवा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार पल्लवी डेम्पो ने अपने परिवार के साथ वोट डाला है। उन्होंने परिवार संग वोट डाला है। इस ससंदीय सीट से उनका मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार कैप्टन विरियाटो फर्नांडिस से है।

  • स्थिर सरकार चुनने के लिए मतदाता घरों से निकलें
    7 May 2024 11:02 AM IST

    स्थिर सरकार चुनने के लिए मतदाता घरों से निकलें

    Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting: गुजरात के अहमदाबाद में वोट डालने के बाद दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने मीडिया से बात करते हुए मैं देश के लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और वोट डालें और एक स्थिर सरकार चुनें। मुझे खुशी है कि मैं अपना वोट डालने के लिए दिल्ली से यहां आया हूं। देश के कुछ हिस्सों में उत्सव का माहौल है। हमें याद रखना चाहिए कि मतदान हमारा अधिकार है और हमें इसका प्रयोग करना चाहिए।

  • 7 May 2024 10:57 AM IST

    लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का है चुनाव

    Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की जारी वोटिंग के बीच राहुल गांधी ने लोगों को रिकॉर्ड तोड़ वोट डालने की अपील की है। राहुल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि आज तीसरे चरण का मतदान है! आप सभी से मेरा अनुरोध है कि अपने अधिकारों की रक्षा के लिए बड़ी संख्या में निकलें और वोट करें। उन्होंने आगे कहा कि याद रहे, यह कोई सामान्य चुनाव नहीं, देश के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का चुनाव है। बता दें तीसरे चरण में 11 राज्यों में 93 सीटों पर वोटिंग जारी है। 


  • दिल्ली के एलजी ने अहमदाबाद में डाला वोट
    7 May 2024 10:38 AM IST

    दिल्ली के एलजी ने अहमदाबाद में डाला वोट

    Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में गुजरात के अहमदाबाद के प्रकाश हायर सेकेंडरी स्कूल में बने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है।



\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story