TRENDING TAGS :
Lok Sabha Election 2024: दिल्ली के चुनावी अखाड़े में नेहा सिंह राठौर! रिंकिया के पापा की बढ़ेंगी मुश्किलें
Lok Sabha Election 2024: राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस पार्टी नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) को उत्तरी पूर्वी दिल्ली से सीट से टिकट देने पर विचार कर रही है। हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि कांग्रेस पार्टी ने नहीं की है।
Lok Sabha Election 2024: लोकगीतों के जरिए बेरोजगारों की आवाज बुलंद करने और विपक्ष पर कटाक्ष करने वाली नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) चुनावी अखाड़ने में उतरने की तैयारी कर रही हैं। नेहा सिहं राठौर के निशाने पर भाजपुरी के मशहूर गायक और एक्टर सांसद मनोज तिवारी रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ ज्यादा रहते हैं। इसके अलावा वह यूपी समेत कई राज्यों में 'यूपी में का बा' गाकर भी सुर्खियां बटोर चुकी है।
लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस पार्टी नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) को उत्तरी पूर्वी दिल्ली से सीट से टिकट देने पर विचार कर रही है। हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि कांग्रेस पार्टी ने नहीं की है। वर्तमान में उत्तरी पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी से मनोज तिवारी सांसद हैं। बीजेपी ने दूसरी बार भी मनोज तिवारी पर भरोसा जताते हुए टिकट दिया है। ऐसे में यदि कांग्रेस पार्टी नेहा सिंह राठौर को टिकट देती है तो वह मनोज तिवारी को कड़ी टक्कर दे सकती है, क्योंकि युवाओं के बीच वह काफी लोकप्रिय हैं।
नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार को घेरते हुए यूपी में का बा...' गाना गाया था। इस गाने के बाद यूपी में काफी बवाल हुआ था, राजनैतिक माहौल इतना गर्मा गया ता कि बीजेपी सांसद रवि किशन ने भी गाना गाकर 'यूपी में का बा' का जवाब 'बाबा बा' गाकर दिया था। बीजेपी की जब पहली लिस्ट आई थी तो उसमें चार भोजपरी स्टार के नाम थे। बीजेपी की ओर से पहली लिस्ट में ही मनोज तिवारी (Manoj Tiwari), रवि किशन (Ravi Kishan), दिनेशलाल यादव निरहुआ (Dinesh lal Yadav Nirahua) और पवन सिंह (Pawan Singh) को टिकट दिया गया था। इसको लेकर भी नेहा सिंह ने बीजेपी पर तंज कसा था।
Neha Singh Rathore ने रवि किशन, मनोज तिवारी और निरहुआ पर कसा था तंज
सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) पर तंज कसते हुए नेहा सिंह राठौर ने (Neha Singh Rathore) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि महिलाओं के सम्मान में तिवारी जी भी मैदान में। बेटी बचाओ वाली पार्टी ने चुन-चुन के टिकट बांटा है। निरहुआ पर नेहा सिंह राठौर ने तंज कसा था, उन्होने निरहुआ के एक गाने का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था कि माल खोजे बुढ़वा। वहीं रवि किशन (Ravi Kishan) पर गोरखपुर की महिलाएं सतर्क रहें, भैयाजी भाजपा की ओर से मैदान में आ चुके हैं, जेपी नड्डा जी से अनुरोध है कि महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इनका रिमोट पार्टी ऑफिस में रखवाकर ही चुनाव क्षेत्र में जाने दें।