×

Loksabha Election Results: मुरादाबाद लोकसभा सीट से सपा की रुचि वीरा ने जीत हासिल की

Lok Sabha Election Results : उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की रुचि वीरा एक लाख से अधिक वोटों से आगे हैं, बीजेपी के कुंवर सर्वेश सिंह पीछे चल रहे हैं। यहां से समाजवादी पार्टी की जीत तय मानी जा रही है

Rajnish Verma
Published on: 4 Jun 2024 4:54 PM IST (Updated on: 4 Jun 2024 5:56 PM IST)
Loksabha Election Results: मुरादाबाद लोकसभा सीट से सपा की रुचि वीरा ने जीत हासिल की
X

Lok Sabha Election Results : उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की रुचि वीरा ने जीत हासिल की है। उन्होंने बीजेपी के कुंवर सर्वेश सिंह को हराया है। यहां पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। इस सीट पर पिछली समाजवादी पार्टी के एसटी हसन ने जीत दर्ज की थी।

बता दें कि प्रदेश की मुरादाबाद लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने अब तक चार बार जीत हासिल की है। यहां से समाजवादी पार्टी को जीत मिलती रही है। सपा ने 1996, 1998, 2004 और 2019 में जीत हासिल की थी। बीते 2014 के चुनाव में यहां से बीजेपी के सर्वेश सिंह ने जीत हासिल की थी, जबकि 2019 में सपा के एसटी हसन ने जीत हासिल की थी। हालांकि समाजवादी पार्टी ने यहां से वर्तमान सांसद एसटी हसन का टिकट काट दिया था, इसके बाद रुचि वीरा को टिकट दिया था।

मुरादाबाद लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रुचि वीरा ने 1,06,557 वोटों से जीत दर्ज की है, उन्हें 6,36,733 मत मिले हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह को 5,30,176 मत मिले हैं। हालांकि अभी चुनाव आयोग की तरफ से हार-जीत को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है। कुछ देर बाद प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसके बाद ही फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा।

बता दें कि इस सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। एग्जिट पोल में ये सीट भाजपा के खाते में जाती हुई दिखाई दे रही थी। ऐसे में यहां माना जा रहा था कि इस सीट पर उपचुनाव होने की आशंका मानी जा रही थी।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story