×

Loksabha Election: पहले चरण में 1625 उम्मीदवार में से 252 अपराधी, 450 करोड़पति; पढ़ें खास रिपोर्ट

Loksabha Election Phase-1: पहले चरण में कुल 1625 उम्मीदवार हैं, जिनमें कुछ के ऊपर अपराधिक मामले में दर्ज हैं और 450 उम्मीदवार करोड़पति हैं।

Seema Pal
Written By Seema Pal
Published on: 9 April 2024 7:30 AM GMT
Loksabha Election 2024
X

Loksabha Election 2024 Phase-1 

Loksabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 की हलचल देश भर में हो रही है। पहले चरण के मतदान की तारीख भी अब नजदीक आ गई है। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। लोकसभा का चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक होंगे। पहले चरण में 19 अप्रैल को 21 राज्यों की 102 सीटों के लिए मतदान होगा। पहले चरण में कुल 1625 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें कुछ के ऊपर अपराधिक मामले दर्ज हैं। लोकसभा चुनाव के पहले फेज में आने वाले सभी उम्मीदवारों के शपशपत्र का एडीआर ने विश्लेशण किया है। एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार पहले चरण के 252 उम्मीदवारों पर मुकदमें चल रहें हैं।

1618 में 252 पर दर्ज हैं मुकदमें

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शपथ पत्र दाखिल करने उम्मीदवारों की एक विश्लेषणात्मक रिपोर्ट सामने आई है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले चरण में चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों के शपथपत्र का विश्लेषण किया है। पहले चरण में 21 राज्यों में कुल 1625 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। एडीआर ने इनमें से 1618 उम्मीदावरों के हलफनामे का विश्लेषण किया है। एडीआर के अनुसार 1618 प्रत्याशियों में 252 पर अपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 161 उम्मीदवारों पर गंभीर अपराधिक मामले दर्ज हैं। जबकि इनमें से 15 उम्मीदवारों पर दोषसिद्ध भी हो चुका है और 07 उम्मीदावारों पर हत्या की आईपीसी धारा 302 दर्ज है। इनमें 17 उम्मीदवारों पर महिला शोषण के मामले दर्ज हैं और एक के ऊपर महिला से दुष्कर्म का मामला चल रहा है। इनमें 35 उम्मीदवारों में भड़काऊ भाषण के तहत अपराधिक मामले चल रहे हैं। इनमें 1625 कैंडिडेट्स में से सात का ब्यौरा नहीं मिला है।



भाजपा के 77 उम्मीदवार अपराधी

वहीं, दलों के अनुसार अपराधिक मामले में लिप्त उम्मीदवारों की बात करें तो भाजपा के 77 में से 28 उम्मीदवार, राजद के चार में चार, डीएमके के 22 में से 13, सपा के 7 में 3, तृणमूल कांग्रेस के 5 में से 2, अन्नाद्रमुक के 36 में से 13, कांग्रेस के 56 में से 19 और बसपा के 86 में से 11 उम्मीदवारों पर अपराधिक मामले दर्ज हैं।

करोड़पतियों की सूची में द्रमुक सबसे अमीर

एडीआर ने पहले चरण के 1625 उम्मीदवारों में से 450 उम्मीदवारों को करोड़पति की सूची में रखा है। इसमें भाजपा के 70 में 69, कांग्रेस के 56 में 49, राजद के चार में से चार, अन्नाद्रमुक के 36 में 35, द्रमुक के 22 में से 21, तृणमूल कांग्रेस के 5 में से 4, बसपा के 86 में 16 उम्मीदवार हैं जिनकें शपथपत्र में 1 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति घोषित की गई है। इस सूची में 450 में से 193 उम्मीदवारों ने 5 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति दर्ज कराई है। जबकि 10 लाख से कम संपत्ति वाले उम्मीदवार 573 हैं। अगर दल अनुसार बात करें तो भाजपा के सबसे ज्यादा 77 उम्मीदवारों के पास अधिक संपत्ति है। जबकि करोड़पति उम्मीदवार की सूची में द्रमुक के उम्मीदवार ज्यादा करोड़पति हैं। द्रमुक के 36 उम्मीदवारों के पास 35 करोड़ की संपत्ति है। सूची में सबसे कम करोड़पति उम्मीदवारों वाला दल तृणमूल कांग्रेस है।



ये है सबसे ज्यादा करोड़पति

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार नकुल नाथ हैं। नकुल नाथ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बेटे हैं। नकुल नाथ ने अपने हलफनामे में सबसे ज्यादा संपत्ति घोषित की है। उनकी कुल संपत्ति 716 करोड़ है। जबकि इस सूची में दूसरे स्थान पर अन्नाद्रमुक के अशोक कुमार हैं। इनकी कुल संपत्ति 662 करोड़ है। अशोक कुमार तमिलनाडु के इरोड सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। तीसरे स्थान पर भाजपा दल के देवनाथन यादव हैं। देवनाथन तमिलनाडु की शिवगंगा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और इनकी कुल संपत्ति 304 करोड़ है।

Seema Pal

Seema Pal

Content Writer

Seema Pal is a Journalist and former Anchor. As Author, She is produced a good content. She has 4 years of experience in Media as news writer. Along with entertaining, She has a good grip in politics

Next Story