×

Lok Sabha Elections 2024: मायावती ने INDIA और NDA से बनाई दूरी, अकेले ही लड़ेंगी चुनाव

Lok Sabha Elections 2024: मायावती ने कहा बसपा अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। यही नहीं मायवती ने किसी तीसरे मोर्चे और किसी के साथ गठबंधन करने के अटकलों पर भी विराम लगा दिया है।

Jugul Kishor
Published on: 9 March 2024 11:29 AM IST (Updated on: 9 March 2024 11:53 AM IST)
Lok Sabha Elections 2024
X
मायावती (सोशल मीडिया)

Lok Sabha Elections 2024: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती (Mayawati) ने अगले लोकसभा चुनाव को लेकर आज यानि शनिवार को एक बार फिर साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी अकेले दम पर चुनावी मैदान में उतरेगी। मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी विपक्षी इंडिया (INDIA) गठबंधन और एनडीए (NDA) किसी के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ेगी, बसपा अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। यही नहीं मायवती ने किसी तीसरे मोर्चे और किसी के साथ गठबंधन करने के अटकलों पर भी विराम लगा दिया है।

मीडिया अपनी विश्वनीयता न खोए : मायावती

मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि बीएसपी (BSP) देश में लोकसभा का आमचुनाव अकेले अपने बलबूते पर पूरी तैयारी व दमदारी के साथ लड़ रही है। ऐसे में चुनावी गठबंधन या तीसरा मोर्चा आदि बनाने की अफवाह फैलाना यह घोर फेक व गलत न्यूज़। मीडिया ऐसी शरारतपूर्ण खबरें देकर अपनी विश्वसनीयता न खोए। लोग भी सावधान रहें।

वहीं, मायावती (Mayawati) ने अपनी दूसरी पोस्ट में लिखा कि ख़ासकर यूपी में बीएसपी की काफी मज़बूती के साथ अकेले चुनाव लड़ने के कारण विरोधी लोग काफी बैचेन लगते हैं। इसीलिए ये आए दिन किस्म-किस्म की अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते रहते हैं। किन्तु बहुजन समाज के हित में बीएसपी का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल।




Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story