TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PM Modi in Varanasi: मां की कही दो बातों का पीएम मोदी ने किया जिक्र, बोले-मां हमेशा पूछती थीं कि काशी विश्वनाथ जाते हो या नहीं?

PM Modi in Varanasi: पीएम अपनी मां को याद कर भावुक भी हो गए। उन्होंने कहा, मां के निधन के बाद मां गंगा ही मेरी मां हैं।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 14 May 2024 11:13 AM IST
PM Modi nomination
X

PM Modi nomination  (photo: social media )

PM Modi in Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार नामांकन करने जा रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा, मुझे मां गंगा ने यहां बुलाया है। मां गंगा ने मुझे गोद लिया है। इस दौरान पीएम अपनी मां को याद कर भावुक भी हो गए। उन्होंने कहा, मां के निधन के बाद ही गंगा ही मेरी मां है। उन्होंने कहा, 10 साल पहले काशी में प्रतिनिधि बनने के लिए आया था। 10 साल में उन नागरिकों और काशी वासियों ने देखते ही देखते मुझे बनारसिया बना दिया है।

मां ने दो चीजें हमेशा याद रखने के लिए कही थीं

पीएम मोदी का कहना था कि मां हमेशा मुझसे पूछती थीं कि काशी विश्वनाथ जाते हो या नहीं? मां जब 100 साल की हुई थी और मैं उनके जन्मदिन पर उनसे मिलने गया था तो मां ने मुझे कहा कि जीवन में दो चीजें हमेशा ध्यान रखना। रिश्वत लेना नहीं और गरीब को भूलना नहीं। काम करें बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से। पीएम ने यह भी साफ कहा कि चुनाव में राम मंदिर पहले भी मुद्दा नहीं था, आगे भी नहीं रहेगा। राम मंदिर श्रद्धा का मुद्दा है। चुनाव का नहीं है।

एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में पीएम ने कहा कि लोगों के प्यार को देखकर मुझे लगता है कि मेरी जिम्मेदारी और दायित्व रोज बढ़ रहा है। हर काम को परमात्मा की पूजा समझकर करता हूं। हर काम को ईश्वर की आराधना समझकर करता हूं। जनता जर्नादन को ईश्वर का रूप मानता हूं। पीएम मोदी का कहना था कि जनता मेरे लिए ईश्वर का रूप है।


देशवासियों को ईश्वर मानता हूं

पीएम का कहना था कि शायद परमात्मा ने स्वयं मुझे किसी काम के लिए भेजा है। परमात्मा ने भारतभूमि के लिए मुझे चुना और एक प्रकार से मैं सारे संबंधों से विरक्त होकर हर काम को परमात्मा की पूजा समझकर करता हूं। मैं 140 करोड़ देशवासियों को ईश्वर का रूप मानता हूं। परमात्मा ने मुझे जितना जीवन दिया है, उसका एक-एक क्षण और शरीर का एक-एक कण केवल और केवल मां भारती के लिए है।


’राहुल गांधी वायनाड से भी भागे’

पीएम ने कहा, देश ने कहा है कि 400 पार करो। हम 400 पार का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा। गांधी परिवार सिर्फ मीडिया के लिए एक महत्वपूर्ण परिवार है। राहुल गांधी वायनाड से भी भाग गए हैं। केरल भी अब राहुल गांधी को पहचान चुका है। अमेठी से हारे तो कभी अमेठी नहीं गए थे। यूपी की जनता राहुल गांधी, अखिलेश यादव को पहचान चुकी है।





\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story