×

PM Modi Road Show: पीएम मोदी ने कानपुर में किया रोड शो, एक झलक पाने को बेकाबू हुए लोग

Modi Road Show: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए होने वाले तीसरे चरण के चुनाव से ठीक पहले पीएम मोदी कानुपर पहुंच गए हैं, वह यहां कुछ ही देर बाद रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चकेरी एयरफोर्स एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया।

Rajnish Verma
Written By Rajnish Verma
Published on: 4 May 2024 7:03 PM IST (Updated on: 4 May 2024 8:01 PM IST)
PM Modi Road Show: पीएम मोदी ने कानपुर में किया रोड शो, एक झलक पाने को बेकाबू हुए लोग
X

PM Modi Road Show : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए होने वाले तीसरे चरण के चुनाव से ठीक पहले पीएम मोदी ने आज कानपुर में रोड शो किया। सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुमटी गुरुद्वारे में मत्था टेका और फिर अपने काफिले के साथ आगे बढ़े। इसके बाद डमरू नाद के माध्यम से पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। बता दें, पीएम मोदी का स्वागत करने सीएम योगी चकेरी एयरफोर्स एयरपोर्ट पहुंचे। जिसके बाद पीएम मोदी का काफिला चकेरी एयरफोर्स एयरपोर्ट से हरजेंद्र नगर होते हुए रामादेवी की ओर रवाना हुआ।

Live Updates



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story