×

Lok Sabha Election 2024: पश्चिम से मिली फुर्सत, अब पूर्वांचल मथने आ रहे हैं सियासी दिग्गज

Gorakhpur News: छठवें चरण के चुनाव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह 23 मई को डुमरियागंज और संतकबीर नगर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा करेंगे।

Purnima Srivastava
Published on: 19 May 2024 7:34 AM IST
Lok Sabha Election
X

Lok Sabha Election  (photo: social media )

Gorakhpur News: बस्ती मंडल की तीन लोकसभा सीटों पर 25 मई और गोरखपुर की छह लोकसभा सीटों पर एक जून को वोटिंग होनी है। ऐसे में प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं का पूर्वांचल की तरफ रूख होने लगा है। पीएम नरेन्द्र मोदी 22 मई को बस्ती के पॉलीटेक्निक मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। छठवें चरण के चुनाव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह 23 मई को डुमरियागंज और संतकबीर नगर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा करेंगे।

क्षेत्रीय कार्यालय भाजपा की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार अमित शाह सिद्धार्थनगर के बीएसए ग्राउंड में भाजपा प्रत्याशी जगदम्बिका पाल के पक्ष में जनसभा करेंगे। इसी क्रम में 23 मई को ही वह संतकबीरनगर के जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद के पक्ष में जनसभा करेंगे। 22 मई को पीएम मोदी बस्ती में भाजपा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी के पक्ष में जनसभा करेंगे। यहीं से डुमरियागंज और संतकबीर लोकसभा सीट के लिए लोगों को संदेश देंगे। पीएम मोदी की बस्ती में जनसभा को लेकर अभी तक मैदान तय नहीं हो सका है। भाजपा के संगठन से जुड़े पदाधिकारी बताते हैं कि पॉलीटेक्निक मैदान में जनसभा को सफल बनाने को लेकर तैयारियां हो रही हैं। गोरखपुर मंडल की छह लोकसभा सीटों पर पीएम मोदी की जनसभा छठवें चरण के वोटिंग के बाद ही होगी। देवरिया के रुद्रपुर में पीएम मोदी 27 मई को जनसभा कर सकते हैं। इसी तरह महराजगंज के पनियरा में भी पीएम मोदी केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के लिए जनसभा कर सकते हैं। गोरखपुर और महराजगंज के बॉर्डर पर जनसभा कर दोनों लोकसभा क्षेत्रों को कवर करने की पार्टी की योजना है।

मायावती 25 को गोरखपुर में करेंगे जनसभा

बसपा सुप्रीमो मायावती 19 मई को बस्ती शहर के जीआईसी मैदान में जनसभा करेंगी। गोरखपुर-बस्ती मंडल की बसपा जिलाध्यक्ष ऋषि कपूर का कहना है कि गोरखपुर में 25 मई को मायावती की जनसभा चंपा देवी पार्क में होगी। सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता मतबूती से जुटे हुए हैं।

बस्ती मंडल के तीनों लोकसभा सीटों पर अखिलेश की सभा 20 को

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव छठवें चरण के चुनाव को लेकर बस्ती मंडल के तीनों लोकसभा सीटों पर जनसभा को संबोधित करेंगे। संतकबीर नगर और डुमरियागंज के शोहरतगढ़ विधानसभा में अखिलेश यादव 20 मई को जनसभा करेंगे। इसी तरह बस्ती में भी 20 मई को अखिलेश यादव का जनसभा होनी है। सपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम का कहना है कि गोरखपुर समेत मंडल के अन्य सीटों पर 25 मई के बाद अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यक्रम की संभावना है। कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी गोरखपुर और बस्ती मण्डल में जनसभाएं करेंगी।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story