×

Lok Sabha Chunav 2024: 'पीएम मोदी ने अरबपतियों के लिए की थी नोटबंदी, इंटरव्यू भी स्क्रिप्टेड...' राहुल गांधी का फूटा गुस्सा

Lok Sabha Chunav 2024: राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने नोटबंदी काला धन वापस लाने के लिए नहीं बल्कि अरबपतियों का काला धन सफेद करने के लिए की थी।

Seema Pal
Written By Seema Pal
Published on: 17 April 2024 2:04 PM IST
Lok Sabha Election 2024
X

Pic - Newstrack (Neeraj Pal)

Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब दो दिन ही बचे हैं। इससे पहले बुधवार को गाजियाबाद लोकसभा सीट के प्रत्याशी के लिए वोट मांगने गए राहुल गांधी ने बड़ी प्रेस वार्ता कर भाजपा पर बड़ा प्रहार किए। राहुल गांधी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी अरबपतियों के लिए की थी।

अरबपतियों के लिए लाए थे नोटबंदी - राहुल

गाजियाबाद में आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पेपर लीक, इलेक्टोरल बॉन्ड और नोटबंदी तक पर भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाएं। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने नोटबंदी काला धन वापस लाने के लिए नहीं बल्कि अरबपतियों का काला धन सफेद करने के लिए की थी। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और गलत जीएसटी लागू कर भाजपा सरकार ने अडानी और अंबानी जैसे बड़े अरबपतियों को फायदा पहुंचाया है। भाजपा सरकार ने पिछले 10 सालों तक जनता को केवल लूटा है।


पेपर लीक पर बनाएंगे ठोस कानून - राहुल

राहुल गांधी ने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार आती है तो रोजगार को एक बार फिर से मजबूत करेंगे। इसके लिए हमने कांग्रेस के घोषणापत्र में 23 विचार भी दिए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार उत्तर प्रदेश के सभी स्नातकों और डिप्लोमा धारकों को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देगी। जिसके अंतर्गत युवाओं की ट्रेनिंग होगी और उनके बैंक खाते में प्रति वर्ष 1 लाख रुपये जमा होगा। साथ ही राहुल गांधी ने पेपर लीक को लेकर कहा कि हमारी सरकार पेपर लीक के लिए ठोस कानून बनाएगी।

पीएम देते हैं स्क्रिप्टेड इंटरव्यू - राहुल

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी के इंटरव्यू पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, 'कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने एएनआई को एक बहुत लंबा इंटरव्यू दिया था। वह स्क्रिप्टेड था, फिर भी वह फ्लॉप शो था। प्रधानमंत्री ने इस इंटरव्यू में चुनावी बांड को समझाने की कोशिश की थी। प्रधानमंत्री कहते हैं कि चुनावी बांड की व्यवस्था पारदर्शिता के लिए, राजनीति को साफ-सुथरा बनाने के लिए लाया गया। अगर ये सच है तो सुप्रीम कोर्ट ने उस व्यवस्था को क्यों रद्द कर दिया और दूसरी बात अगर आप पारदर्शिता लाना चाहते थे तो आपने भाजपा को पैसा देने वालों के नाम क्यों छुपाए। आपने उन तारीखों को क्यों छुपाया जिस दिन उन्होंने आपको पैसे दिए थे?... यह दुनिया की सबसे बड़ी जबरन वसूली योजना है। भारत के सभी कारोबारी इस बात को समझते और जानते हैं और प्रधानमंत्री चाहे कितनी भी सफाई दे दें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि पूरा देश जानता है कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं।'



Seema Pal

Seema Pal

Content Writer

Seema Pal is a Journalist and former Anchor. As Author, She is produced a good content. She has 4 years of experience in Media as news writer. Along with entertaining, She has a good grip in politics

Next Story