TRENDING TAGS :
Lok Sabah Election 2024: कौशांबी के BJP प्रत्याशी के खिलाफ भारी नाराजगी, राजा भैया के बयान ने बढ़ाई भगवा खेमे की चिंता, दिया बड़ा सियासी संकेत
Lok Sabah Election 2024: कुंडा में वोट डालने के बाद राजा भैया ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ क्षेत्र के लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।
Lok Sabah Election 2024: जनसत्ता पार्टी के अध्यक्ष और कुंडा के विधायक राजा भैया की ओर से दिए गए एक बयान ने भाजपा की चिंता बढ़ा दी है। सोमवार को वोट देने के बाद राजा भैया ने कहा कि कौशांबी के भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर के खिलाफ क्षेत्र के लोगों में भारी नाराजगी है। राजा भैया का यह बयान बड़ा सियासी संकेत माना जा रहा है। वैसे हाल में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी राजा भैया पर तीखा हमला बोला था और राजा भैया ने उस हमले का जवाब भी दिया है।
राजा भैया ने हाल में अपने समर्थकों की बैठक के दौरान इस बार के लोकसभा चुनाव में किसी भी प्रत्याशी को समर्थन न देने का ऐलान किया था। उनका कहना था कि उनके समर्थक अपने विवेक के आधार पर किसी को भी वोट देने के लिए स्वतंत्र हैं। बाद में उन्होंने कौशांबी के सपा प्रत्याशी के पिता और सपा के कद्दावर नेता इंद्रजीत सरोज के साथ अपना पुराना विवाद भी समाप्त कर लिया था। इसे भी बड़ा संकेत माना गया था। राजा भैया की ओर से आज दिए गए बयान प्रतापगढ़ और कौशांबी में भाजपा की चिंता बढ़ा दी है।
भाजपा प्रत्याशी के प्रति लोगों में नाराजगी
कुंडा में वोट डालने के बाद राजा भैया ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ क्षेत्र के लोगों में भारी नाराजगी दिखी है। भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी साफ तौर पर झलकी है। राजा भैया की ओर से दिए गए इस बयान के बाद उनकी ओर से भीतर ही भीतर सपा प्रत्याशी की मदद किए जाने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि राजा भैया अभी भी अपने पुराने स्टैंड पर कायम रहने की बात कहते हैं।
राजा भैया ने कहा कि मैं अपने समर्थकों की बैठक के दौरान ही अपने रुख का ऐलान कर दिया था और मैंने अपने समर्थकों से विवेक के आधार पर मतदान करने की बात कही थी। मैं अभी भी अपने उसी रुख पर कायम हूं।
अनुप्रिया पटेल ने किया था राजा भैया पर हमला
राजा भैया के भीतर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की ओर से दिए गए बयान को लेकर नाराजगी भी दिखी। अनुप्रिया पटेल हाल में भाजपा प्रत्याशी का प्रचार करने के लिए यहां पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने अपने चुनावी भाषण में राजा भैया पर इशारों में तीखा हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि लोकतंत्र में राजा या रानी किसी के पेट से पैदा नहीं होते।
अनुप्रिया पटेल का कहना था कि अब राजा ईवीएम के बटन से पैदा होता है। स्वघोषित राजाओं को लगता है कि कुंडा उनकी जागीर है मगर सच्चाई में ऐसा नहीं है। अब जनता का वोट ही किसी को ताकतवर बना सकता है और ऐसे लोगों का भ्रम तोड़ने के लिए वोटिंग बहुत बड़ा हथियार है।
राजा भैया ने दिया केंद्रीय मंत्री को जवाब
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के भाषण का जवाब देते हुए राजा भैया ने कहा कि इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि राजा या रानी अब पैदा होने बंद हो गए हैं। ईवीएम से अब राजा नहीं बल्कि जन सेवक पैदा होता है। ईवीएम से पैदा होने वाले यदि खुद को राजा मान लेंगे तो लोकतंत्र की मूल भावना ही खत्म हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जनता ईवीएम का बटन दबाकर आपको यह मौका देती है कि आप जनता की सेवा करें। यदि आप जनता की सेवा नहीं करेंगे तो जनता आपको सबक भी सिखा सकती है। राजतंत्र तो न जाने कब का समाप्त हो चुका है मगर कुछ कुंठित लोग अभी भी उसी की चर्चा करने में जुटे हुए हैं।