×

Lok Sabha Election 2024: आखिर जयंत चौधरी को क्यों देनी पड़ रही है बार-बार सफाई?

Lok Sabha Election 2024: रालोद मुखिया जयंत चौधरी एनडीए के साथ पार्टी के मिलन को प्राकृतिक मिलन बताते हुए कहते हैं कि साइकिल और नल का कोई मेल नहीं था। राज

Sushil Kumar
Published on: 12 April 2024 1:55 PM IST
Loksabha Elections 2024
X

रालोद मुखिया जयंत चौधरी (सोशल मीडिया)

Lok Sabha Election 2024: राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) मुखिया जयंत चौधरी इन दिनों चुनाव प्रचार के लिए जहां भी जा रहे हैं, उनका हर जगह यही कहना होता है कि 'मैं पलटी मार नहीं, पटखनी देने वाला हूं'। दरअसल, जयंत ने जब से सपा का साथ छोड़ कर भाजपा का साथ पकड़ा है तब से उन पर सपा और इंडिया गठबंधन के नेताओं द्वारा जयंत के पुराने बयान जिसमें उन्होंने भाजपा के साथ जाने के बारे में पूछने पर कहा था, 'चवन्नी थोड़ी हूं जो पलट जाऊंगा'। इसी बयान की याद दिलाकर जयंत चौधरी पर लगातार कटाक्ष किया जा रहा है।

'मैं पलटी मार नहीं हूं पटखनी मारने वाला हूं'

विपक्षी दलों के इस कटाक्ष के जवाब में जयंत चौधरी को पश्चिमी यूपी की अपनी चुनावी सभाओं में यही कहना पड़ रहा है कि मैं पलटी मार नहीं हूं पटखनी मारने वाला हूं। जयंत चौधरी इसके साथ ही एनडीए में शामिल होने के अपने निर्णय को सही बताते हुए रालोद कार्यकर्ताओं से यह कहना भी नहीं भूलते हैं कि कोई मनमुटाव न रखना। मुझे आप ताकत दें। किसानों के हित के लिए यह निर्णय लिया है। मैंने किसानों के साथ हमेशा वफादारी की है।

रालोद मुखिया एनडीए के साथ पार्टी के मिलन को प्राकृतिक मिलन बताते हुए कहते हैं कि साइकिल और नल का कोई मेल नहीं था। राजनीति में कब क्या और कैसे हालात बदलते हैं इसका सबसे बड़ा उदाहरण यही है कि जयंत चौधरी को इस चुनाव में उन प्रत्याशियों के लिए मतदाताओं से वोट की गुहार लगानी पड़ रही है, जिन प्रत्याशियों ने गत लोकसभा चुनाव में उनके (जयंत चौधरी)और पिता चौधरी अजित सिंह को शिकस्त देकर राजनीतिक भविष्य को एक तरह से अंधकार में ढकेल दिया था।

'चौधरी साहब को भारत रत्न मिलने की बात लोगों को पच नहीं रही'

मसलन, मुजफ्फरनगर सीट से चुनाव लड़ रहे केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने चौधरी अजित सिंह को शिकस्त दी थी। जबकि, मथुरा से चुनाव लड़ रही हेमा मालिनी ने जयंत चौधरी को शिकस्त दी थी। आज जयंत मुजफ्फरनगर और मथुरा में बीजेपी की रिकार्ड मतों से जीत की गारंटी लेते नहीं थक रहे हैं। जयंत चौधरी बिना नाम लिए विपक्ष पर तंज भी कस रहे हैं कि लोगों को चौधरी साहब को भारत रत्न मिलने की बात पच नहीं रही है। किसी ने भी चौधरी साहब को भारत रत्न मिलने की सराहना नहीं की है।

हालांकि, विपक्ष जयंत के इस बयान को कोरा झूठ बता रहा है। जैसा कि पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री एवं सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह कहते हैं, यह बिल्कुल गलत है। अखिलेशजी ने 9 फरवरी 01.14 पीएम पर अपने एक्स एकाउंट पर चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न मिलने की सराहना की थी। राजपाल सिंह यह भी दावा करते हैं कि चौधरी चरण के लिए भारत रत्न की मांग समाजवादी पार्टी ने की थी।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story