×

Lok Sabha Election: झांसी-ललितपुर सीट पर BSP आज खोलेगी पत्ते, कार्यकर्ता सम्मेलन में होगा फैसला

Lok Sabha Election: पार्टी सूत्रों की मानें तो इस बार पार्टी ललितपुर से विधायक रह चुके रमेश प्रसाद कुशवाहा अथवा बरुआसागर निवासी राकेश कुशवाहा पर दांव लगा सकती है।

B.K Kushwaha
Published on: 9 April 2024 4:50 AM GMT
Lok Sabha Election 2024
X

सांकेतिक तस्वीर (सोशल मीडिया)

Lok Sabha Election 2024: बहुजन समाज पार्टी का झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आज मंगलवार को आयोजित होगा। इसमें संसदीय सीट के प्रत्याशी का ऐलान किया जा सकता है। प्रत्याशी को लेकर कार्यकर्ताओं में जिज्ञासा है, पर पार्टी सूत्रों की मानें तो इस बार ललितपुर के प्रत्याशी पर भी दांव लगाया जा सकता है। हालांकि, झांसी जिले के प्रत्याशी का नाम भी चल रहा है। प्रमुख रूप से ललितपुर के पूर्व विधायक रमेश प्रसाद कुशवाहा व झांसी जिले के बरुआसागर कसबा निवासी राकेश कुशवाहा का नाम चल रहा है।

झांसी-ललितपुर संसदीय सीट से भाजपा व गठबंधन प्रत्याशी पहले ही घोषित किए जा चुके हैं, पर बसपा में प्रत्याशी के नाम पर देर तक मंथन चलता रहा। इसको लेकर तमाम तरह की चर्चाएं भी रहीं। पार्टी मुख्यालय से प्रत्याशी का नाम तय होने के बाद संगठन द्वारा मंगलवार को कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित होना है, जिसमें उस नाम का ऐलान होगा। राजनीतिक पंडित यह तो पहले से ही मानकर चल रहे थे कि पार्टी कुशवाहा समाज से ही प्रत्याशी दे सकती है, इस पर तो लगभग मोहर लग भी गई है।

पार्टी सूत्रों की मानें तो इस बार पार्टी ललितपुर से विधायक रह चुके रमेश प्रसाद कुशवाहा अथवा बरुआसागर निवासी राकेश कुशवाहा पर दांव लगा सकती है। रमेश प्रसाद कुशवाहा वर्ष 2012 में ललितपुर से विधानसभा चुनाव लड़े थे। तब उन्होंने सपा के चंद्रभूषण सिंह बुंदेला को हराकर जीत हासिल की थी। बरुआसागर निवासी राकेश कुशवाहा अधिवक्ता हैं, इससे पहले वे सपा में रह चुके हैं।

बसपा बुंदेलखंड प्रभारी लालाराम अहिरवार ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के प्रत्याशी के नाम का ऐलान होगा। नाम किसका है, यह मंगलवार को ही पता चलेगा। नाम ललितपुर से भी हो सकता है और झांसी से भी।


Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story