×

UP Politics: 'हम आ गए हैं, अब गन्ना भी 400 पार जाएगा', अमरोहा में जयंत चौधरी ने BJP के लिए मांगे वोट

Jayant Chaudhary in Amroha: जयंत चौधरी ने अमरोहा में चुनावी सभा की। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा, 'मेरा मानना है देश में कोई सबसे ज्यादा श्रम करता है तो वो आप हैं।'

aman
Written By aman
Published on: 28 March 2024 5:30 PM IST (Updated on: 28 March 2024 5:43 PM IST)
up lok sabha election 2024, jayant chaudhary campaign, jayant chaudhary in amroha
X

राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी (Social Media)

UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव के लिए जोर-शोर से प्रचार अभियान में जुटे हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी (RLD Chief Jayant Chaudhary) अमरोहा पहुंचे। रालोद प्रमुख ने अमरोहा से भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार कुंवर सिंह तंवर (Kunwar Singh Tanwar) के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी बोले, 'देश में नारा गूंज रहा है, अबकी बार 400 पार। हम आ गए हैं, अब गन्ना भी 400 पार जाएगा।'

'उनका आत्मविश्वास देखिए, लक्ष्य 400 पार रखा'

अमरोहा पहुंचे RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने चुनावी सभा में कहा, 'मेरा मानना है देश में कोई सबसे ज्यादा मेहनत करता है तो वो इस देश का किसान है। उन्होंने आगे कहा, दो टर्म में देश को बहुमत की सरकार देने के बाद तीसरी बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार जनादेश मांग रही है। जयंत बोले, उनका आत्मविश्वास देखिए, उन्होंने इस बार लक्ष्य 400 के पार रखा है।'

PM मोदी देश के हर वर्ग में स्वीकार्य

जनसभा को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने बीते 10 वर्षों के अपने शासनकाल में समाज के हर वर्ग में अपनी पैठ बनाई है। उन्होंने कहा, मैंने भी ये महसूस किया है कि देश के हर वर्ग स्वीकार्य हैं। लोगों में विश्वास जताया है। जयंत बोले, अब तक इतनी स्वीकारिता और विश्वास देश में बहुत कम लोगों को मिली है। आज ये देश एक विशेष पड़ाव पर है। वर्तमान में देश में अप्रत्याशित राजनीतिक माहौल है।'

चौधरी साहब को अब तक 'भारत रत्न' क्यों नहीं दिया?

जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary in Amroha) ने आगे कहा, 'मैं जानता हूं कि अमरोहा के लोगों को बेहद प्रसन्नता हुई कि, ये वह सरकार है जिसने धरती पुत्र चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) को देश के सबसे बड़े सम्मान यानि 'भारत रत्न' से सम्मानित किया। अब सवाल उठता है कि, इससे पहले की सरकारों ने चौधरी साहब को भारत रत्न क्यों नहीं दिया?'

जयंत- खुशहाली का रास्ता खेत होकर गुजरता है

रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा, 'चौधरी चरण सिंह जी ने जो नारा दिया था कि देश के खुशहाली का रास्ता खेत और खलिहान से होकर गुजरता है, उसकी गूंज का प्रभाव हर राजनीतिक मंच से होता है। गांव-गांव तक जाता है।' आगामी चुनाव को लेकर जयंत ने कई बातें कही।

रामपुर-मुरादाबाद सीट को लेकर सपा पर तंज

जयंत चौधरी ने बिना नाम लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Jayant Chaudhary vs Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा। उन्होंने रामपुर और मुरादाबाद लोकसभा सीट पर सपा उम्मीदवारों को लेकर मचे बवाल पर कहा, 'पार्टी जब ठीक चलती है जब उनका संचालन कुशल हो, फैसले के पीछे सोच-विचार हो, कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान हो।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story