×

UP Lok Sabha Election Voting: यूपी की 14 सीटों पर 54.03 प्रतिशत मतदान, फूलपुर में सबसे कम वोटिंग

UP Lok Sabha Election Voting: छठवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरु होकर शाम छह बजे तक चला।

Jugul Kishor
Published on: 25 May 2024 3:30 PM IST (Updated on: 25 May 2024 8:06 PM IST)
up
X

UP Lok Sabha Chunav Phase 6 (Pic: Newstrack)

UP Lok Sabha Election Voting: पांच चरणों का मतदान समाप्त होने के बाद अब सबकी निगाहें आज होने वाले छठे चरण के मतदान पर लगी हुई हैं। छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों और बलरामपुर जिले की गैसंडी विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए भी मतदान हुआ। उत्तर प्रदेश में जिन लोकसभा सीटों पर आज मतदान हुआ उनमें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज (सुरक्षित), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (सुरक्षित) और भदोही सीटें शामिल हैं। इनमें से 12 सीटें सामान्य श्रेणी की और दो सीटें सुरक्षित हैं।

उत्तर प्रदेश की इन 14 लोकसभा सीटों पर 162 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं और इनमें 146 पुरुष प्रत्याशी और 16 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में जिन दिग्गजों की किस्मत का फैसला होने वाला है, उनमें मेनका गांधी, धर्मेंद्र यादव, जगदंबिका पाल, दिनेश लाल यादव निरहुआ, बाबू सिंह कुशवाहा, कृपाशंकर सिंह, रितेश पांडे, साकेत मिश्रा और लालजी वर्मा शामिल हैं। मेनका गांधी की उम्मीदवारी के कारण सुल्तानपुर सीट काफी चर्चाओं में है, जबकि सांसद जगदंबिका पाल एक बार फिर डुमरियागंज से चुनाव मैदान में उतरे हैं।

Live Updates

  • 25 May 2024 7:31 PM IST

    UP Lok Sabha Election Voting: उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर शाम छह बजे तक का मतदान प्रतिशत

    UP Lok Sabha Election Voting:

    इलाहाबाद सीट पर 51.75 प्रतिशत वोटिंग।

    अंबेडकर नगर सीट पर 61.54 फीसदी मतदान।

    आजमगढ़ सीट पर 56.09 प्रतिशत वोटिंग।

    बस्ती लोकसभा सीट पर 56.66 फीसदी मतदान।

    भदोही लोकसभा सीट पर 53.03 प्रतिशत वोटिंग।

    डुमरियगंज लोकसभा सीट पर 51.94 फीसदी मतदान।

    जौनपुर सीट पर 55.52 प्रतिशत वोटिंग।

    लालगंज सीट पर 54.39 फीसदी मतदान।

    मछलीशहर लोकसभा सीट पर 54.43 फीसदी मतदान।

    फूलपुर सीट पर 48.94 प्रतिशत मतदान।

    प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर 51.60 फीसदी मतदान।

    संत कबीर नगर लोकसभा सीट पर 52.64 प्रतिशत मतदान।

    श्रावस्ती लोकसभा सीट पर 52.76 फीसदी वोटिंग।

    सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर 55.61 प्रतिशत मतदान।

  • 25 May 2024 5:58 PM IST

    UP Lok Sabha Election Voting Live: उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों पर पांच बजे तक का मतदान प्रतिशत

    UP Lok Sabha Election Voting Live:

    • इलाहाबाद सीट पर पांच बजे तक 49.30 प्रतिशत वोटिंग।
    • अंबेडकर नगर सीट पर पांच बजे तक 59.53 फीसदी मतदान।
    • आजमगढ़ सीट पर पांच बजे तक 54.20 प्रतिशत वोटिंग।
    • बस्ती लोकसभा सीट पर पांच बजे तक 55.03 फीसदी मतदान।
    • भदोही लोकसभा सीट पर पांच बजे तक 50.67 प्रतिशत वोटिंग।
    • डुमरियगंज लोकसभा सीट पर पांच बजे तक 50.62 फीसदी मतदान।
    • जौनपुर सीट पर पांच बजे तक 52.65 प्रतिशत वोटिंग।
    • लालगंज सीट पर पांच बजे तक 52.86 फीसदी मतदान।
    • मछलीशहर लोकसभा सीट पर पांच बजे तक 52.10 फीसदी मतदान।
    • फूलपुर सीट पर पांच बजे तक 46.08 प्रतिशत मतदान।
    • प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर पांच बजे तक 49.65 फीसदी मतदान।
    • संत कबीर नगर लोकसभा सीट पर पांच बजे तक 51.11 प्रतिशत मतदान।
    • श्रावस्ती लोकसभा सीट पर पांच बजे तक 50.71 फीसदी वोटिंग।
    • सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर पांच बजे तक 53.60 प्रतिशत मतदान।

  • 25 May 2024 5:49 PM IST

    UP Lok Sabha Election Voting Live: आजमगढ़ सीट पर पांच बजे तक 54.20 प्रतिशत वोटिंग

    UP Lok Sabha Election Voting Live:

    विधानसभा वार मतदान प्रतिशत

    आजमगढ़- 54.57 प्रतिशत वोटिंग।

    गोपालपुर- 55.20 प्रतिशत वोटिंग।

    मेहनगर- 51.31 प्रतिशत वोटिंग।

    मुबारकपुर- 56.34 प्रतिशत वोटिंग।

    सगरी- 53.91 प्रतिशत वोटिंग।


  • 25 May 2024 5:46 PM IST

    UP Lok Sabha Election Voting Live: अंबेडकर नगर सीट पर पांच बजे तक 59.53 फीसदी मतदान

    UP Lok Sabha Election Voting Live: 

    विधानसभा वार मतदान प्रतिशत

    अकबरपुर- 61.42 फीसदी मतदान।

    गोसाईंगंज- 55.86 फीसदी मतदान।

    जलालपुर- 59.54 फीसदी मतदान।

    कटहरी- 59.45 फीसदी मतदान।

    टांडा- 62.00 फीसदी मतदान।

  • 25 May 2024 5:42 PM IST

    UP Lok Sabha Election Voting Live: इलाहाबाद सीट पर पांच बजे तक 49.30 प्रतिशत वोटिंग

    UP Lok Sabha Election Voting Live: विधानसभा वार मतदान प्रतिशत

    इलाहाबाद दक्षिण- 38.69 प्रतिशत वोटिंग।

    बारा- 54.08 प्रतिशत वोटिंग।

    करछना- 51.08 प्रतिशत वोटिंग।

    कोरावं- 54.03 प्रतिशत वोटिंग।

    मैजा- 50.07 प्रतिशत वोटिंग।

  • 25 May 2024 4:36 PM IST

    UP Lok Sabha Election Voting Live: 92 वर्षीय महिला ने किया मतदान

    UP Lok Sabha Election Voting Live: संत कबीर नगर के प्राथमिक विद्यालय मैनसीर में बुजुर्ग महिला ने मतदान किया। 92 वर्षीय कवलपत्ती पत्नी अक्ष्यवर ग्राम पंचायत मैनसीर ने ग्राम प्रधान व ग्रामीणों की सहायता से लाठी के सहारे चलकर बूथ पर पहुंची। यहां मतदेय स्थल पर उन्होंने मतदान किया।

  • 25 May 2024 3:39 PM IST

    UP Lok Sabha Election Voting Live: संतकबीरनगर में पीठासीन अधिकारी EVM छोड़कर फरार, केस दर्ज

    UP Lok Sabha Election Voting Live: संतकबीरनगर में मेंहदावल थाना क्षेत्र के बूथ संख्या 207 पर वोटिंग मशीन छोड़कर पीठासीन अधिकारी अचानक गायब हो गए। इस मामले में स्थानीय प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए संबंधित पीठासीन अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मिली जानकारी के अनुसार मेंहदावल थाना क्षेत्र के ददरा बूथ नंबर 207 पर शालिनी चतुर्वेदी सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय कानापार की ड्यूटी लगी थी। इन्हें पीठासीन अधिकारी दो के रूप में लगाया गया था। परंतु यह बिना बताए मशीन छोड़कर फरार हो गई। 

  • 25 May 2024 3:36 PM IST

    UP Lok Sabha Election Voting Live: यूपी में तीन बजे तक 43.95 प्रतिशत मतदान

    UP Lok Sabha Election Voting Live: यूपी में तीन बजे तक 43.95 प्रतिशत मतदान हुआ है।

    • इलाहाबाद में तीन बजे तक 41.04 प्रतिशत वोटिंग हुई।
    • अंबेडकरनगर में तीन बजे तक 50.01 प्रतिशत मतदान।
    • आजमगढ़ में तीन बजे तक 45.38 प्रतिशत मतदान।
    • बस्ती में तीन बजे तक 47.03 फीसदी वोटिंग।
    • भदोही में तीन बजे तक 42.39 तक प्रतिशत मतदान।
    • डुमरियागंज में तीन बजे तक 43.96 फीसदी मतदान।
    • जौनपुर में तीन बजे तक 43.75 फीसदी मतदान।
    • लालगंज में तीन बजे तक 44.63 फीसदी मतदान।
    • मछलीशहर में तीन बजे तक 43.89 फीसदी मतदान।
    • फूलपुर में तीन बजे तक 39.46 फीसदी मतदान।
    • प्रतापगढ़ में तीन बजे तक 41.87 फीसदी मतदान।
    • संत कबीर नगर में तीन बजे तक 43.49 फीसदी मतदान।
    • श्रावस्ती में तीन बजे तक 43.50 प्रतिशत वोटिंग हुई।
    • सुल्तानपुर में तीन बजे तक 45.31 प्रतिशत मतदान हुआ।

  • UP Lok Sabha Election Voting Live:  भाजयुमो के जिला अध्यक्ष अंशुमान सिंह ने किया
    25 May 2024 3:30 PM IST

    UP Lok Sabha Election Voting Live: भाजयुमो के जिला अध्यक्ष अंशुमान सिंह ने किया

    UP Lok Sabha Election Voting Live: प्रतापगढ़ में भाजयुमो के जिला अध्यक्ष अंशुमान सिंह ने किया मतदान। उन्होने मतदान करने के बाद जनता से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।  

  • UP Lok Sabha Election Voting Live: सुल्तानपुर में बूथों पर पसरा सन्नाटा
    25 May 2024 3:26 PM IST

    UP Lok Sabha Election Voting Live: सुल्तानपुर में बूथों पर पसरा सन्नाटा

    UP Lok Sabha Election Voting Live: सुल्तानपुर में तेज धूप के कारण कई बूथों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। दोपहर में प्राथमिक विद्यालय कादीपुर बूथ संख्या 100 और बूथ संख्या 200 बौढ़िया बलमऊ में एक भी मतदाता बूथ पर नहीं है। 



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story