UP Lok Sabha Election Voting: यूपी की 14 सीटों पर 54.03 प्रतिशत मतदान, फूलपुर में सबसे कम वोटिंग

UP Lok Sabha Election Voting: छठवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरु होकर शाम छह बजे तक चला।

Jugul Kishor
Published on: 25 May 2024 10:00 AM GMT (Updated on: 25 May 2024 2:36 PM GMT)

UP Lok Sabha Election Voting: पांच चरणों का मतदान समाप्त होने के बाद अब सबकी निगाहें आज होने वाले छठे चरण के मतदान पर लगी हुई हैं। छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों और बलरामपुर जिले की गैसंडी विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए भी मतदान हुआ। उत्तर प्रदेश में जिन लोकसभा सीटों पर आज मतदान हुआ उनमें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज (सुरक्षित), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (सुरक्षित) और भदोही सीटें शामिल हैं। इनमें से 12 सीटें सामान्य श्रेणी की और दो सीटें सुरक्षित हैं।

उत्तर प्रदेश की इन 14 लोकसभा सीटों पर 162 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं और इनमें 146 पुरुष प्रत्याशी और 16 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में जिन दिग्गजों की किस्मत का फैसला होने वाला है, उनमें मेनका गांधी, धर्मेंद्र यादव, जगदंबिका पाल, दिनेश लाल यादव निरहुआ, बाबू सिंह कुशवाहा, कृपाशंकर सिंह, रितेश पांडे, साकेत मिश्रा और लालजी वर्मा शामिल हैं। मेनका गांधी की उम्मीदवारी के कारण सुल्तानपुर सीट काफी चर्चाओं में है, जबकि सांसद जगदंबिका पाल एक बार फिर डुमरियागंज से चुनाव मैदान में उतरे हैं।

Live Updates

  • UP Lok Sabha Election Voting Live: छठे चरण को लेकर संत कबीर नगर जिले में मतदान शुरू
    25 May 2024 2:12 AM GMT

    UP Lok Sabha Election Voting Live: छठे चरण को लेकर संत कबीर नगर जिले में मतदान शुरू

    UP Lok Sabha Election Voting Live: यूपी के संत कबीर नगर जिले में छठे चरण को लेकर सुबह 7:00 बजे से मतदान शांति व्यवस्था के साथ शुरू हो गया है। मतदान को लेकर संतकबीरनगर जिले में मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही मतदाता अपने बूथों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।  सुबह से बूथों पर लोगो की लंबी कतार देखने को मिल रही है।  चुनाव को शांतिपूर्वक सफल बनाने के लिए सभी बूथों पैरामिलिट्री फोर्स पुलिस और पीएसी बल तैनाती की गई है।


    संत कबीर नगर जिले में अगर हम मतदाताओं की बात करें तो जिले में कुल 20 लाख 71 हजार 966 मतदाता है पुरुष मतदाताओं की संख्या 1103319 वही महिला मतदाता 9 लाख 68 हजार 603 है। जिले में कुल 1547 मतदान केंद्र और 2214 बूथ बनाये गए है, जहां शांति पूर्वक मतदान चल रहा है। अगर हम सियासी समीकरण की बात करें तो यहां से भारतीय जनता पार्टी ने सांसद प्रवीण निषाद को चुनावी मैदान में उतारा है तो वही इंडिया गठबंधन से समाजवादी पार्टी से पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, बसपा ने मुस्लिम उम्मीदवार भरोसा जताते हुए नदीम अशरफ को चुनावी मैदान में उतारा है। संत कबीर नगर जिले में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवीण निषाद और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार लक्ष्मीकांत पप्पू निषाद में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। 

  • 25 May 2024 2:03 AM GMT

    UP Lok Sabha Election Voting Live: 'आत्मनिर्भर-विकसित भारत' के निर्माण के लिए मतदान करें: सीएम योगी

    UP Lok Sabha Election Voting Live: उत्तर प्रदेश में छठवें चरण के लिए 14 सीटों पर वोटिंग जारी है। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा कि लोकसभा चुनाव का आज छठा चरण है। सम्मानित मतदाताओं से मेरी अपील है कि मतदान अवश्य करें। लोकतंत्र के महापर्व में आपकी सहभागिता 'नए भारत' में विरासत के सम्मान के साथ ही देश की विकास यात्रा को और समृद्ध बनाएगी। इसलिए, 'आत्मनिर्भर-विकसित भारत' के निर्माण हेतु पहले मतदान, फिर जलपान!


  • 25 May 2024 2:00 AM GMT

    UP Lok Sabha Election Voting Live: DCM केशव मौर्य ने मतदान करने की अपील की

    UP Lok Sabha Election Voting Live: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान करना हर नागरिक का अधिकार है। मैं सभी से मतदान करने की अपील करता हूं। 

  • 25 May 2024 1:50 AM GMT

    UP Lok Sabha Election Voting Live: श्रावस्ती में मतदान के लिए भीड़ उमड़ी

    UP Lok Sabha Election Voting Live: श्रावस्ती लोकसभा सीट पर इकौना मतदान केंद्र के बूथ संख्या 334, बूथ संख्या 335 मोहल्ला चौक वार्ड में मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं। 

  • 25 May 2024 1:40 AM GMT

    UP Lok Sabha Election Voting Live: यूपी की 14 सीटों पर मतदान शुरू

    UP Lok Sabha Election Voting Live: यूपी की 14 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। कई मतदान केंद्रों पर सुबह-सुबह मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं। 

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story